ICSI CSEET 2022 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सोमवार, 21 नवंबर को सेक्रेटरीज एग्जिक्यूटिव टेस्ट (CSEET 2022) नतीजों को जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने सीएसईईटी नवंबर 2022 की परीक्षा दी है, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. सीएसईईटी 2022 रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी. आईसीएसआई द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिक्शन के मुताबिक सीएसईईटी नवंबर 2022 परीक्षा का रिजल्ट आज शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. सीएसईईटी परीक्षा का आयोजन 12 और 14 नवंबर, 2022 को किया था और इसी का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. प्रत्येक उम्मीदवार के विषयवार अंक के साथ रिजल्ट संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
UP NEET UG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड शेड्यूल रिवाइज्ड, जानें किस दिन क्या होगा?
आईसीएसआई के अनुसार, "सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट, नवंबर 2022 सत्र का फॉर्मल ई-रिजल्ट-सह-मार्क्स स्टेटमेंट संस्थान की वेबसाइट- icsi.edu पर रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद अपलोड किया जाएगा. उम्मीदवारों को परिणाम-सह-अंक विवरण की कोई फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी."
UKPSC Assistant Accountant भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, 661 पदों के लिए भरे फॉर्म
ICSI ने इससे पहले 12 नवंबर को CSEET 2022 नवंबर परीक्षा आयोजित की थी. उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए हरेक विषय में 40 प्रतिशत अंक और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
ICSI CSEET November 2022 Result: स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर CSEET नवंबर 2022 परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि.
4. सीएसईईटी नवंबर 2022 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.