क्या आप हैं साइंस स्टूडेंट? 12वीं के बाद कर लीजिए ये 6 Course, मिलेगी मोटी सैलरी वाली Job!

High Salary Courses After 12th Science : इस आर्टिकल में हम साइंस से 12th पास करने के बाद किस फिल्ड में कौन सा कोर्स करने से आपको आकर्षक सैलरी पैकेज मिल सकता है, डिटेल में बताने जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बीटेक इन कंप्यूटर साइंस के लिए आपको 12वीं 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी है.

Courses for get High paid salary job : क्या आपको 12वीं पास करने के बाद समझ नहीं आ रहा है; आगे क्या करें, किस कोर्स में एडमिशन लें, कौन सा कोर्स अच्छी सैलरी वाली जॉब दिला सकता है? तो आज हम आपके दिमाग में चलने वाली ये सारी दुविधा मिनटों में दूर कर देंगे. क्योंकि इस आर्टिकल में हम 12th पास करने के बाद किस फिल्ड में कौन सा कोर्स आपको आकर्षक सैलरी पैकेज दिला सकता है इसके बारे में डिटेल में बता रहे हैं. 

पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) लेकर 12वीं पास करने वाले छात्रों को चुनने के लिए कई विकल्प हैं जिसमें से शीर्ष तीन ये हैं-

इस राज्य ने पैरामेडिकल के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 28 जुलाई से शुरू होगा आवेदन, आयु सीमा और योग्यता इतनी

B.Tech in Computer Science and Engineering

पीसीएम (फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ) में 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए यह प्रोफेशनल कोर्स भविष्य में आपको सबसे अधिक वेतन वाली नौकरी दिला सकता है.  

इस कोर्स की अवधि 4 साल होती है. इसमें कोर्स को करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा एनालिस्ट और आईटी कंसलटेंट के क्षेत्र मे अच्छा स्कोप है. 

बीटेक इन कंप्यूटर साइंस के लिए आपको 12वीं 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी है. साथ ही आपको JEE Main प्रवेश परीक्षा पास करना भी होगा. 

Advertisement

इस कोर्स को करने के बाद आपको सलाना 6 से 12 लाख के पैकेज वाली नौकरी शुरूआत में मिल सकती है. 

B.Tech in Mechanical Engineering

वहीं, बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिजाइन इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर के क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है. 

Advertisement

इस कोर्स की अवधि भी 4 साल की होती है. साथ ही इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी है. साथ ही आपको JEE Main प्रवेश परीक्षा पास करना होगा. 

इस कोर्स को करने के बाद आपको सलाना औसतन 5 से 10 लाख के पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है. 

B.Tech in Aeronautical and Aerospace Engineering

बी.टेक एयरोनॉटिकल एंड एयरोस्पेस इंजीनियरिंग प्रोग्राम अंतरिक्ष यान उड़ान या विमान में मशीनरी चलाने और बनाने से संबंधित है.  इसमें avionics के साथ-साथ propulsion & aerodynamics का अध्ययन करने का मौका मिलेगा .

Advertisement

इस कोर्स की अवधि 4 साल होती है और इसमें दाखिला लेने के लिए 12वीं 60 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी है. साथ ही आपको JEE Main प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है.

यह कोर्स करने के बाद आपको सलाना औसतन 5 से 10 लाख की सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है. 

वहीं, पीसीबी (Physics, chemestr, bio) से बारहवीं पास करने वाले छात्र के लिए मेडिकल और लाइफ साइंस के क्षेत्र में करियर के कई सुनहरे अवसर हैं, जिसमें 3 ये हैं-

Advertisement

MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)

डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखने वाले इच्छुक छात्रों के लिए, भविष्य में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करना एक प्रतिष्ठित पेशा है.

आप MBBS की पढ़ाई करने के बाद डॉक्टर, सर्जन, मेडिकल स्पेशलिस्ट और कंसलटेंट बन सकते हैं. 

इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में पीसीबी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इस डिग्री कोर्स की अवधि साढ़े पांच साल होती है, जिसमें 1 साल इंटर्नशिप भी शामिल है. 

MBBS कोर्स करने के बाद आपकी आय सलाना 8 से 15 लाख हो सकती है. 

B.Sc. in Nursing

नर्सिंग एक ऐसा कोर्स है, जो आपको सामान्य रूप से और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में मरीजों की देखभाल के बारे में सीखने में मदद करता है. 

इस कोर्स की अवधि 4 साल होती है. इसमें दाखिला लेने के लिए आपको पीसीबी से 45 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी है. इसको करने के बाद आप 3 से 7 लाख सलाना कमाई कर सकते हैं. 

 B.Pharm (Bachelor of Pharmacy)

अगर आप दवाओं के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, तो यह डिग्री कोर्स आपके लिए बेस्ट है. इस कोर्स में फार्माकोलॉजी, मेडिकल केमिस्ट्री और ड्रग साइंस का अध्ययन शामिल है.

इस कोर्स की अवधि 4 साल होती है और इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं पीसीबी में पास होना जरूरी है. इसको करने के बाद आप आसानी से साल का 4 से 9 लाख रुपये कमा सकते हैं .

Featured Video Of The Day
Ghaziabad Fake Embassy Case में बड़ा खुलासा, Antarctica तक जुड़े तार, 30 देशों में फैला था जाल
Topics mentioned in this article