Fake Universities in India: देश में कुल 21 फेक यूनिवर्सिटीज हैं, जिसपर संबंधित राज्य सरकारों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि देश में 21 फेक यूनिवर्सिटी चल रही हैं. इन 21 “फेक यूनिवर्सिटीज ” में सबसे अधिक आठ यूनिवर्सिटी दिल्ली में चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in/universitydetails/Fakeuniversity पर उपलब्ध है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन संस्थानों को खुद को "विश्वविद्यालय" बताकर छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने से रोकने के लिए, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इन संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
सुधीर गुप्ता और धैर्यशील संभाजीराव माने के सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सावधान करने के लिए सोशल मीडिया और यूजीसी वेबसाइट के माध्यम से सामान्य जागरूकता के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी करने के अलावा, यूजीसी/सरकार द्वारा ऐसे "फर्जी विश्वविद्यालयों" के खिलाफ अन्य कदम भी उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कई स्वयंभू संस्थानों/विश्वविद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं और अवैध डिग्री देने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताओ नोटिस/चेतावनी नोटिस भी जारी किए गए हैं.
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी, परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी
वहीं एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने लोकसभा को बताया कि 2023-24 की तुलना में 2024-25 में उच्च शिक्षा विभाग को बजट आवंटन में कुल 2875.29 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.