देश में 21 फर्जी विश्वविद्यालय, सबसे अधिक दिल्ली में, सरकार ने जारी किए इनके नाम, पूरी लिस्ट देखें

Fake Universities in India: इस समय देश में 21 फेक यूनिवर्सिटीज हैं. 21 में से सबसे अधिक फेक यूनिवर्सिटीज राजधानी दिल्ली में हैं. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सदन में दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देश में 21 फर्जी विश्वविद्यालय, सबसे अधिक राजधानी दिल्ली में
नई दिल्ली:

Fake Universities in India: देश में कुल 21 फेक यूनिवर्सिटीज हैं, जिसपर संबंधित राज्य सरकारों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि देश में 21 फेक यूनिवर्सिटी चल रही हैं. इन 21 “फेक यूनिवर्सिटीज ” में सबसे अधिक आठ यूनिवर्सिटी दिल्ली में चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in/universitydetails/Fakeuniversity पर उपलब्ध है. 

UP Board परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर, UPMSP हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी Online मॉनिटरिंग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन संस्थानों को खुद को "विश्वविद्यालय" बताकर छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने से रोकने के लिए, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इन संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

सुधीर गुप्ता और धैर्यशील संभाजीराव माने के सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सावधान करने के लिए सोशल मीडिया और यूजीसी वेबसाइट के माध्यम से सामान्य जागरूकता के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी करने के अलावा, यूजीसी/सरकार द्वारा ऐसे "फर्जी विश्वविद्यालयों" के खिलाफ अन्य कदम भी उठाए गए हैं.  उन्होंने कहा कि कई स्वयंभू संस्थानों/विश्वविद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं और अवैध डिग्री देने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताओ नोटिस/चेतावनी नोटिस भी जारी किए गए हैं. 

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी, परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी

वहीं एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने लोकसभा को बताया कि 2023-24 की तुलना में 2024-25 में उच्च शिक्षा विभाग को बजट आवंटन में कुल 2875.29 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी संग परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, धर्मेंद्र प्रधान ने किया पोस्ट, अंतिम तिथि 14 जनवरी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump: ट्रंप के निशाने पर देश से लेकर विदेशों तक आखिर हैं कौन-कौन? | NDTV Duniya