Faiz ahmad Faiz Sher: शेरो-शायरी का रखते हैं शौक, आपको जरूर पसंद आएगी फैज़ की ये शानदार शायरी

फ़ैज़ ने जिंदगी को अपने लफ्जों में कुछ इस तरह पिरोया है कि दिल को छू जाती है. फ़ैज़ की शायरी इंटरनेशनल लेवल पर छाई रहती है.  पढ़िए उनकी फेमस और दिल छू लेने वाली शायरी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Faiz ki Shayri: फ़ैज़ एक रूमानी शायर थे, उनका  स्वभाव बेहद ही रूमानियत भरा था. उनकी शायरी दुनिया भर में पसंद की जाती है. उनकी शायरी में कई उर्दू, अंग्रेज़ी शायरों की गूंज सुनाई देती है. फ़ैज़ ने जिंदगी को अपने लफ्जों में कुछ इस तरह पिरोया है कि दिल को छू जाती है. फ़ैज़ की शायरी इंटरनेशनल लेवल पर छाई रहती है. पढ़िए उनकी फेमस और दिल छू लेने वाली शायरी. 

आए कुछ अब्र कुछ शराब आए

आए कुछ अब्र कुछ शराब आए
इस के बाद आए जो अज़ाब आए

है वही बात यूँ भी और यूँ भी
तुम सितम या करम की बात करो

अब के ख़िज़ाँ ऐसी ठहरी

अब के ख़िज़ाँ ऐसी ठहरी वो सारे ज़माने भूल गए
जब मौसम-ए-गुल हर फेरे में आ आ के दोबारा गुज़रे था

कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी

ये भी पढ़ें-कोशिश करने वालों की हार नहीं होती... सोहनलाल द्विवेदी की यह कविता जोश और ऊर्जा से भरपूर, एक बार जरूर पढ़ें

कब तक दिल की ख़ैर मनाएँ

कब तक दिल की ख़ैर मनाएँ कब तक रह दिखलाओगे
कब तक चैन की मोहलत दोगे कब तक याद न आओगे

गर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है जो चाहो लगा दो डर कैसा
गर जीत गए तो क्या कहना हारे भी तो बाज़ी मात नहीं

ये भी पढ़ें-Bhawani Prasad Mishra Ki kavitayen: तुम बंजर हो जाओगे, यदि इतने व्यवस्थित ढंग से रहोगे...पढ़िए भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Population: ज़्यादा आबादी वाले देशों में टॉप पर भारत, जनसंख्या से जुड़ी UN Report | NDTV India