DUET Answer Key 2022: डीयूईटी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट आज 

DUET Answer Key 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आंसर-की 2022 पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DUET Answer Key 2022: डीयूईटी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट आज 
नई दिल्ली:

DUET PG Answer Key 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) 2022 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) डीयूईटी पीजी आंसर-की 2022 चैलेंज विंडो को आज रात बंद कर देगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार DUET PG Answer Key को चैलेंज देने की सोच रहे हैं वे आज रात 11.50 बजे से पहले-पहले इसके लिए आवेदन कर दें. डीयूईटी आंसर-की को चैलेंज केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है. बता दें कि आंसर-की को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा. डीयू ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की है. इससे कहा गया है कि प्रोसेसिंग फीस के रूप में उम्मीदवारों को 200 रुपये (नॉन-रीफंडेबल) देना होगा. बिना प्रोसेसिंग फीस किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. 

IIT JAM 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक्टिवेट, 30 नवंबर तक कर पाएंगे फॉर्म में सुधार 

प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से 11 नवंबर (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है. डीयू ने कहा कि प्रोसेसिंग फीस के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा.

NEET UG Counselling 2022: दूसरे राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट आज mcc.nic.in पर होगा जारी

DUET 2022 आंसर-की को लॉग इन करने और चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा. एनटीए उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद डीयूईटी 2022 फाइनल आंसर-की जारी करेगा. डीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को किया गया था. 

IGNOU TEE December 2022 एग्जाम फॉर्म भरने की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 

Advertisement

DUET Answer Key 2022: चैलेंज करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर 'DUET 2022 डिस्प्ले क्वेश्चन पेपर एंड आंसर की चैलेंज' पर क्लिक करें.

3.आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.

4.आंसर-की और प्रश्न पत्र स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

5.'व्यू आंसर-की एंड चैलेंज' लिंक पर क्लिक करें.

6.अंत में आवश्यक विवरण जमा करने के बाद शुल्क का भुगतान कर दें. 


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Police: महाराष्ट्र में AI के जरिए Modern Policing, मिनटों में होगी महीनों की तफ्तीश!
Topics mentioned in this article