DU SOL 2022 Results: अंडरग्रेजुएट और पीजी कोर्सों के लिए जारी हुआ रिजल्ट, SOL Result इस लिंक से चेक करें

DU SOL 2022 Results: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DU SOL 2022 Results: अंडरग्रेजुएट और पीजी कोर्सों के लिए जारी हुआ रिजल्ट
नई दिल्ली:

DU SOL 2022 Results: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL Result 2022) ने अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार डीयू के एसओएल (DU's SOL) के विभिन्न ओबीई, एबीई परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in के माध्यम से अपने यूजी (UG results) और पीजी रिजल्ट (PG results) को चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट मई, जून 2022, मार्च अप्रैल 2022 और नवंबर-दिसंबर 2021 के लिए जारी किया गया है.

DU SOL Results 2022: डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें

यूजी इन कोर्सों के रिजल्ट घोषित

डीयू एसओएल का रिजल्ट (DU SOL Result 2022) बीए/बीकॉम ओबीई सेमेस्टर 1 (मार्च-अप्रैल 2022), बीए/बीकॉम सेमेस्टर-6 (मई / जून 2022), बीए / बी.कॉम ओबीई और ईबीई भाग 1, 2 और 3, बीए / बीकॉम एबीई सेमेस्टर 4/2, बीए/बी. कॉम ओबीई सेमेस्टर 5 (नवंबर/दिसंबर 2021) और बीए/बी.कॉम ओबीई सेमेस्टर 3 (नवंबर/दिसंबर 2021) के लिए जारी किया गया है.  

UP BEd Counseling 2022: यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 30 सितंबर से प्रोसेस शुरू 

पीजी इन कोर्सों के रिजल्ट घोषित

पीजी पाठ्यक्रम, एमए / एमकॉम ऑफलाइन सेमेस्टर 4 (मई / जून 2022), एमए / एम कॉम ओबीई सेमेस्टर 1 (मार्च/अप्रैल 2022) पाठ्यक्रम के लिए एसओएल रिजल्ट घोषित किए गए हैं. 

डीयू एसओएल सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा का आयोजन करता है. डीयू साल में दो बार सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन करता है, वहीं वार्षिक परीक्षाएं साल में  एक बार आयोजित की जाती हैं.

शाहरुख खान ने अपनी फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ लिखा मजेदार नोट

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं