DU PG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के डीयू पीजी एडमिशन के पहले राउंड की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. यूनिवर्सिटी ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए डीयू पीजी एडमिशन लिस्ट (DU PG Admission List) कल जारी की थी. जिन भी छात्रों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है, उन्हें आज 1 दिसंबर, 2022 से कॉलेज में आवेदन करना होगा. डीयू पीजी प्रोग्राम (DU PG programs) में एडमिशन चाहने वाले छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से पहले राउंड के लिए आज सुबह 10 बजे से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं. बता दें कि डीयू (DU) में सभी प्रोग्रामों के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है, उन्हें जल्द से जल्द पीजी पाठ्यक्रम (PG courses) के लिए आवेदन करना होगा.
डीयू पीजी एडमिशन के पहले राउंड (DU PG Admissions 2022 Round 1 registration) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर, 2022 है. एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के एडमिशन का वेरिफिकेशन 1 दिसंबर से 4 दिसंर, 2022 तक होगा. पहली मेरिट लिस्ट के बाद शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 4 दिसंबर से 11:59 बजे तक की जाएगी.
डीयू पीजी एडमिशन के राउंड 1 प्रवेश प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, विश्वविद्यालय 7 दिसंबर, 2022 को राउंड 2 के लिए एडमिशन लिस्ट जारी करेगा. इस लिस्ट में जिन छात्रों का नाम शामिल होगा, उन्हें डीयू पीजी एडमिशन के लिए 8 दिसंबर, 2022 सुबह 10 बजे से आवेदन करना होगा.
DU PG Admission 2022: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
3.इसके बाद कॉलेज और पाठ्यक्रम की डिटेल दर्ज करें.
4.इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
5.अंत में आवेदन फॉर्म जमा कर उसका प्रिंटआउट ले लें.