DU PG Admission 2022: डीयू पीजी एडमिशन के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी, इन स्टेप से मेरिट लिस्ट चेक करें

DU PG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने पीजी प्रोग्रामों के कुछ पाठ्यक्रमों के लिए डीयू दूसरी मेरिट सूची 2022 जारी कर दी है. उम्मीदवार डीयू पीजी दूसरी मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DU PG Admission 2022: डीयू पीजी एडमिशन के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी
नई दिल्ली:

DU PG 2nd Merit List 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने अपने पीजी प्रोग्रामों (PG programs) के कुछ पाठ्यक्रमों के लिए डीयू दूसरी मेरिट लिस्ट 2022 जारी कर दी है.  विश्वविद्यालय ने उन उम्मीदवारों के लिए डीयू पीजी दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की है, जिन्हें अभी प्रवेश नहीं मिला है. वे डीयू पीजी दूसरी मेरिट लिस्ट 2022 को CSAS एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in से देख सकते हैं. विश्वविद्यालय ने एमए एप्लाइड साइकोलॉजी, एमए पर्यावरण अध्ययन, एमए जर्मन, एमए हिस्पैनिक, एमए पंजाबी, एमए उर्दू, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी जियोलॉजी और एमएससी जूलॉजी के लिए डीयू दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी की है.

DU PG 2nd Merit List 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

उम्मीदवारों के DUET 2022 स्कोर के आधार पर DU PG 2nd मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एमए, एमएससी और एमकॉम में प्रवेश के लिए 17 से 21 अक्टूबर 2022 तक DUET यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आयोजन किया था. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी. 

UPPSC Recruitment 2022: यूपी में मेडिकल ऑफसर के 2,382 पदों पर भर्तियां, आयोग ने मांगे आवेदन 

डीयू एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम होंगे, उन्हें 8 दिसंबर (सुबह 10 बजे) और 9 दिसंबर (सुबह 11:59 बजे) के बीच आवेदन करना होगा. वहीं प्रवेश शुल्क का भुगतान 10 दिसंबर, 11:59 बजे तक करना होगा. 

RRB Group D Result 2022: कब जारी होगा आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट? रीजन वाइज कट ऑफ मार्क्स और लेटेस्ट अपडेट 

DU PG 2nd Merit List 2022: ऐसे करें चेक 

1.डीयू सीएसएएस प्रवेश पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट -admission.uod.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर पीजी प्रवेश लिंक पर क्लिक करें.

3.अब, ड्रॉप-डाउन मेनू से प्रवेश सूची का चयन करें.

4.DU PG 2nd मेरिट लिस्ट का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.विभिन्न डीयू कॉलेजों के लिए प्रवेश सूची प्रदर्शित की जाएगी.

6.अब मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और इसे सहेज कर रखें. 

AYUSH NEET Counselling 2022: आज जारी होंगे आयुष नीट काउंसलिंग के राउंड 2 के फाइनल रिजल्ट, यहां करें चेक 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला