Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को जारी होगी, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट है बेहद जरूरी  

Delhi Nursery Admission 2025: शैक्षणिक सत्र 2025-26 में आप भी अपने बच्चे का दाखिला दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में करा रहे हैं तो बच्चे का डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट याद से तैयार कर लें, क्योंकि इसके बिना किसी भी स्कूल में दाखिला मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को जारी होगी
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन 2025-26 की दौड़ शुरू हो गई है. माता-पिता ने अपने नन्हें-मुन्नों के नर्सरी (Nursery) , प्री-प्राइमरी (PrePrimary) और क्लास 1 (Class 1) में एडमिशन के लिए फॉर्म भर दिए हैं और अब लिस्ट का इंतजार है. शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी होगी. ये लिस्ट संबंधित स्कूलों द्वारा जारी की जाती है, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है. फर्स्ट लिस्ट के जारी होते ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. स्कूल द्वारा तय तारीख को माता-पिता को अपने बच्चों को साथ लेकर तमाम डॉक्यूमेंट्स के साथ स्कूल में जाकर एडमिशन प्रोसेस को पूरा करना होता है. 

AIBE 19 आंसर-की, 22 दिसंबर को हुई थी परीक्षा, वकील के तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए जरूरी 

डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट बेहद जरूरी

एडमिशन के लिए माता-पिता को अपनी एक-एक पासपोर्ट साइज फोटो, बच्चे की एक या दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बच्चे का आधार कार्ड या डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट को रखना जरूरी होता है. बिना डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट के बच्चे का एडमिशन मुश्किल है, वहीं आधार कार्ड बाद में भी स्कूल में सबमिट कियाजा सकता है. एडमिशन फीस के भुगतान के साथ ही बच्चे का दाखिला हो जाता है. 

Delhi Nursery Admission 2025:  महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की तिथि: 28 नवंबर से 20 दिसंबर तक

  • फर्स्ट मेरिट लिस्ट: 17 जनवरी 2025 को

  • अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (ईमेल, लिखित या मौखिक बातचीत के माध्यम से): 18 से 27 जनवरी 2025 तक

  • सेकेंड मेरिट लिस्ट: 3 फरवरी 2025 को

  • सेकेंड मेरिट लिस्ट के विरुद्ध प्रश्नों का समाधान: 5 से 11 फरवरी 2025 तक

  • बाद की मेरिट सूची (यदि कोई हो): 26 फरवरी 2025 को

  • कब तक होंगे एडमिशन: 14 मार्च को बंद हो जाएगा एडमिशन

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी, परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी

सेकेंड लिस्ट फरवरी में

डायरेक्टोरेट ऑफ एडमिशन (DoE) ने दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए टाइम टेबल जारी किया है, जिसके मुताबिक फर्स्ट एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी को वहीं सेकेंड लिस्ट 3 फरवरी को एडमिशन लिस्ट (जरूरी होने पर) 26 फरवरी 2025 तक जारी की जाएगी. माता-पिता 18 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच फर्स्ट लिस्ट के बारे में प्रश्न उठा सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू कर दी गई थी, जो 20 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गई है. हर साल इसी समय दिल्ली में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए फॉर्म भर जाते हैं. 

Advertisement

UP Board Model Papers 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट करें डाउनलोड

Advertisement

दिल्ली में लगभग 1741 प्राइवेट स्कूल

राजधानी दिल्ली में लगभग 1741 प्राइवेट स्कूल हैं और इन्हीं स्कूलों में एडमिशन के लिए यह दौड़ होती है. ताकि बच्चा नर्सरी से 12वीं तक सेट हो जाए और माता-पिता के सिर से एडमिशन का यह टेंशन खत्म हो जाए. 31 मार्च 2025 को नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र तीन साल, केजी एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र चार साल और कक्षा 1 में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र पांच साल से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं स्कूलों में 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG)  और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas 2024: सज गया दिल्ली का Sacred Heart Cathedral Church, लोगों ने जलाईं मोमबत्तियां