Exam Cancel 2025: एग्जाम हो रहे पोस्टपोन, स्कूल हो रहे बंद, भारत-पाक तनाव के बीच क्या CUET UG, और UGC NET की परीक्षाएं हो जाएंगी कैंसल?

Exam Cancel Update: 13 मई से सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं शुरू होने वाली है, ऐसे में स्टूडेंट्स इस बात से परेशान हैं कि कहीं ये परीक्षाएं कैंसल न हो जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Exam Cancel 2025: भारत-पाक के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए सुरक्षा के नजरिए से ICAI ने सीए की कुछ एग्जाम को पोस्टपोन किया है. वहीं कुछ दिनों बाद सीयूईटी यूजी की परीक्षा होने वाली है वहीं जून में यूजीसी नेट की परीक्षा होने वाली है. ये दोनों परीक्षाएं एनटीए की ओर से देश-विदेशों में आयोजित कराई जाती है. ऐसे में स्टूडेंट्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं सीयूईटी यूजी की परीक्षा कैंसल न हो जाए. क्योंकि इससे पहले जो परीक्षा समय पर होनी थी, लेकिन आगे बढ़ा दिया गया है. पहले सीयूईटी यूजी की परीक्षा 8 मई से होने वाली थी लेकिन अब 13 मई से होगी.

हालातों के देखते हुए होंगी परीक्षाएं

वहीं यूजीसी नेट की परीक्षा भी होने वाली है. जो जून के लिए शेड्यूल किया गया है. ऐसे में इन एग्जाम्स को लेकर कैंसल होने की संभावना है. हालातों को देखते हुए एग्जाम कैंसल हो सकते हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अगर माहौल कंट्रोल में रहा तो परीक्षाएं कैंसल नहीं होगी. लेकिन माहौल ज्यादा खराब होता है तो सुरक्षा को देखते हुए परीक्षाएं कैंसल होने की संभावना है. हालांकि एग्जाम कैंसल होने की ऑफिशियली जानकारी एनटीए की ओर से दे दी जाएगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि किसी भी फेक न्यूज पर भरोसा न करें. सही जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखें.

सीए की परीक्षाएं हो चुकी हैं कैंसल

ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI ) ने सीए की परीक्षा कैंसल कर दी है. 9 मई से 14 मई, 2025 तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है. नोटिस में कहा गया है कि देश में तनावपूर्ण और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं अंतर्राष्ट्रीय टेक्सेशन- ईवैल्यूएशन परीक्षा (आईएनटीटी एटी) मई ​​2025 के बचे हुए जो पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक होने वाले थे उसे पोस्टपोन कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें-CA Exams Cancel: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच सीए की परीक्षा पोस्टपोन, जल्द जारी होगी नई तारीख

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: मुंबई में देर रात जमकर हुई बारिश, IMD का बड़ा अलर्ट | GROUND REPORT