COMEDK UGET 2022 राउंड 3 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस तारीख से शुरू 

COMEDK UGET Counselling 2022: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक ने COMEDK UGET 2022 काउंसलिंग राउंड 3 की तारीखों का ऑफिशियल साइट comedk.org पर ऐलान कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
COMEDK UGET 2022 राउंड 3 का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

COMEDK UGET Counselling 2022: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक ने के COMEDK UGET काउंसलिंग 2022 राउंड 3 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जो छात्रों इस काउंसलिग में भाग लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट से सीओएमईडीके यूजीईटी 2022 राउंड 3 शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. इस शेड्यूल के मुताबिक सीओएमईडीके (COMEDK) राउंड 3 च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 10 नंवबर 2022 से शुरू होगी, जो 11 नवंबर को रात 11:55 बजे तक चलेगी. वहीं राउंड 3 सीट आवंटन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर 14 नवंबर 2022 को घोषित किया जाएगा.  COMEDK काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हुई थी.

BSEB Dummy Admit Card 2023: बोर्ड परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख तक सुधार का मौका

राउंड 3 आवंटन का रिजल्ट

कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार सीओएमईडीके यूजीईटी 2022 राउंड 3 आवंटन का रिजल्ट 14 नंवबर को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. वहीं राउंड 3 पर निर्णय और शुल्क का भुगतान 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 16 नवंबर की शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा. छात्रों को अलॉटेट कॉलेजों को 14 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 17 नवंबर की शाम 4 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.

UGC NET के नतीजे ugcnet.nta.nic.in पर घोषित, इस Direct Link से चेक करें.

COMEDK Round 3 2022 Counselling: अप्लाई करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

1.इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं.

2.होमपेज पर, “लॉगिन” टैब पर क्लिक करें. 

3.दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद, अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 

4.इसके बाद अपनी च्वाइस भरें. 

5.अंत में च्वाइस वाले फॉर्म को भरें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

IGNOU में जुलाई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, आवेदन का तरीका देखें

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: 2030 के लिए Modi-Putin का बड़ा प्लान, चौंक जाएगा America! | India Russia Relations | Breaking News
Topics mentioned in this article