CLAT 2023: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हर साल क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन करता है. इस साल की क्लैट परीक्षा (CLAT 2023) दिसंबर में होनी है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) अगले हफ्ते कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. क्लैट कंसोर्टियम से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार, CLAT 2023 हॉल टिकट दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. क्लैट 2023 के हॉल टिकट 4 दिसंबर तक जारी हो सकते हैं. जैसे ही CLAT 2023 हॉल टिकट जारी होगा, उसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in से लॉग-इन क्रेडेंशियल्स- आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगे. हॉल टिकट में परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, विषय कोड और रिपोर्टिंग समय का विवरण होगा.
JEE Main 2023: ये हैं देश के टॉप एनआईटी, जो हैं स्टूडेंट की पहली पसंद
CLAT 2023 नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. जिसका आयोजन देश भर में 22 NLUs द्वारा प्रस्तावित कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में देश के करीब 130 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. क्लैट परीक्षा हर साल होती है. इस आयोजन साल में एक बार होता है. इस परीक्षा का आयोजन पांच साल इंटीग्रेटेड बीए, एलएलबी (Honours) और एलएलबी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है.
वहीं यूनिवर्सिटी ने CLAT 2024 की परीक्षा की डेट जारी कर दी है. क्लैट 2024 की परीक्षा अगले साल दिसंबर 2023 में होगी. इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म अगले साल आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी होंगे. जहां इच्छुक उम्मीदवार क्लैट 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए अप्लाई करने का आज है आखिरी मौका, बिना देरी फॉर्म भरें
CLAT 2023 Hall Ticket: ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद क्लैट 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करें.
4.क्लैट 2023 हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.CLAT 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.