Chhattisgarh 10th 12th Exam 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने साल 2023 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी 2023 में आयोजित करेगा. आधिकारिक विज्ञाप्ति के अनुसार सीजीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं , 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 और 31 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएंगी. अगले साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को अपने-अपने स्कूल से प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जान सकते हैं.
सीजीबीएसई के सचिव प्रोफेसर वी के गोयल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बोर्ड अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नियमित छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और प्रोजेक्ट वर्क साल 2023 के लिए 10 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
BSEB Dummy Admit Card 2023: बोर्ड परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख तक सुधार का मौका
CGBSE हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. बता दें कि साल 2022 में छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित की गई थी.
UGC NET के नतीजे ugcnet.nta.nic.in पर घोषित, इस Direct Link से चेक करें.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2022 में 70 फीसदी सिलेबस के साथ आयोजित की गई थीं. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट मई 2022 में घोषित किया गया था.