Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी

Chhattisgarh Board Exam 2025: सीबीएसई और सीआईएसई बोर्ड द्वारा अब छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी
नई दिल्ली:

Chhattisgarh Board Exam 2025: सीबीएसई और सीआईएसई बोर्ड द्वारा अब छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. जो छात्र छत्तीसगढ़ प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे  सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट देख सकते हैं.

Bihar Board Exam Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा, कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट इस दिन होगी जारी, रिलीज डेट पर लेटेस्ट अपडेट 

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी, 2025 को शुरू होंगी और 31 जनवरी, 2025 तक समाप्त होंगी. छत्तीसगढ़ प्रैक्टिकल परीक्षाएं छात्रों के संबंधित स्कूलों या परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. 

ICAI CA January 2025: सीए फाउंडेशन जनवरी की परीक्षा स्थगित, अब 14 जनवरी को नहीं हो परीक्षा, नई तारीख जारी

छत्तीसगढ़ प्रैक्टिकल परीक्षाएं में शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए परीक्षा की तिथियों का पालन करना अनिवार्य है. जो छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा या प्रोजेक्ट वर्क में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें कोई विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी परिस्थिति में परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी.

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर तक सुधार का मौका

Advertisement

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं की निगरानी के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. हालांकि, प्रोजेक्ट कार्य संबंधित स्कूलों में आंतरिक रूप से प्रबंधित किया जाएगा, जिसमें संस्थान दिए गए समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के लिए जिम्मेदार होंगे.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया