CG Board Results 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मई में इस दिन हो सकता है घोषित, पढ़ें क्या है नया

CG Board Results 2025 Update: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी होने का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है. परिणाम को घोषणा मई में होने की पूरी उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CG Board Results 2025 Update: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने का स्टूडेंट्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की तरफ से फिलहाल तो कोई ऑफिशियल डेट तो नहीं घोषित की गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मई की शुरुआत में रिजल्ट जारी हो सकता है. परिणाम घोषित होने से पहले तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी.स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर नजर बनाएं रखें.

पिछले साल की बात करें तो सा 2024 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था.ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 9 मई के आस-पास रिजल्ट जारी किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद रोल नंबर आदि दर्ज करने की जरूरत होगी. 

CG Board Results 2025 Update: ऐसे चेक कर पाएंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर “10वीं/12वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.

इस दिन हुई थी परीक्षा

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2025 में खत्म हो चुकी थी. 10वीं की परीक्षा 24 मार्च तक चली थी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च को खत्म हुई थीं. इस साल इन दोनों क्लासेस की परीक्षाओं में करीब 5.5 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया  था. अब जब परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं तो स्टूडेंट्स परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम जारी है और जल्द ही रिजल्ट से जुड़ी जानकारी भी जारी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-West Bengal Board Result 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डेट घोषित, इस दिन इतने बजे जारी होगा रिजल्ट

Featured Video Of The Day
SCO Meeting: शानदार SCO दौरे के बाद पीएम मोदी की भारत वापसी | PM Modi China Visit