CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन शुरू, इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप, ये स्टूडेंट होंगे पात्र

CBSE Scholarship 2024: सीबीएसई बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना का लाभ उन्हीं स्टूडेंट को मिलेगा, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस विशेष योजना का उद्देश्य उन योग्य छात्राओं को स्कॉलरशिप देना है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इस छात्रवृत्ति के लिए इच्छुक छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 है.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी, फुल टाइम टेबल यहां देखें

सीबीएसई बोर्ड के छात्र दो मेरिट स्कॉलशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं -

1.सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2024 योजना (Single Girl Child Scholarship X 2024 Scheme) 

2.सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2023 (नवीनीकरण 2024) योजना ( Single Girl Child Scholarship X 2023 (Renewal 2024) Scheme) 

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए चयनित होने वाले स्टूडेंट को प्रति माह 500 रुपये की राशि मिलेगी.

JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: जरूरी योग्यता 

  1. सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए पात्र होने के लिए सभी सिंगल गर्ल स्टूडेंट्स को सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे. उन्हें सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ाई करनी चाहिए, जहां ट्यूशन फीस 2,500 रुपये प्रति माह से अधिक न हो.

  2. सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का लाभ एनआरआई स्टूडेंट भी उठा सकते हैं. एनआरआई स्टूडेंट के लिए ट्यूशन फीस की अधिकतम सीमा 6,000 रुपये प्रति माह निर्धारित की गई है.

  3. - जिन छात्रों के परिवारों की सकल आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है, केवल वे ही  स्कॉलरशिप  के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CBSE Board Exam 2025: कक्षा 10वीं, 12वीं में पास के लिए 33% अंक जरूरी, अगले साल भी टॉपरों और डिविजन की जानकारी नहीं देगा बोर्ड

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए कैसे आवेदन करें (How To Apply for CBSE Single Girl Child Merit Scholarship Scheme?)

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 REG' लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद दिए गए स्कॉलरशिप आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया टैब खुल जाएगा, यहां से आवेदन का प्रकार चुनना होगा- fresh or renewal

  • अपना विकल्प चुनने के बाद, आपको आवेदन पत्र भरना होगा.

  • सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप आवेदन जमा करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा.

  • इसके बाद अपने कंप्यूटर पर पीडीएफ फाइल के रूप में फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें.

  • अंत में डॉक्यूमेंट्स का प्रिंटआउट लें और भविष्य के लिए इसे संभालें. 

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का उद्देश्य

सीबीएसई बोर्ड की इस स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य सिंगल गर्ल चाईल्ड को प्रोत्साहित और समर्थन करना है, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और वे आगे पढ़ सकें. 

Featured Video Of The Day
Adani Group को लेकर निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं: Deven Choksey | Nifty | Sensex
Topics mentioned in this article