CBSE ने बोर्ड परीक्षा में CWSN स्टूडेंट द्वारा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए खोला पोर्टल, स्कूल को करना होगा अप्लाई, एग्जाम सेंटर पर तभी मिलेगी सुविधा

CBSE CWSN Students: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी, जिसमें नॉर्मल स्टूडेंट के साथ चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) वाले छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे. ऐसे छात्रों को बोर्ड परीक्षा के दौरान सुविधा मुहैया कराने के लिए सीबीएलई ने ऑनलाइन पोर्टल खोला है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE ने बोर्ड परीक्षा में CWSN स्टूडेंट द्वारा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए खोला पोर्टल
नई दिल्ली:

Online portal for availing facilities by CWSN Students in CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से वहीं थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा में एक महीने से भी कम समय को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले सीडब्ल्यूएसएन स्टूडेंट को सुविधा दिलाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) स्टूडेंट के लिए एक नोटिस जारी की है. इस नोटिस में स्पेशल नीड्स वाले स्टूडेंट को सीबीएसई द्वारा दी जाने वाली कई सुविधाओं को बताया गया है. सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के स्टूडेंट को इन सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा संगम पोर्टल (Pariksha Sangam) के माध्यम से अनुरोध करना होगा. 

UP Board परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर, UPMSP हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी Online मॉनिटरिंग

स्कूल अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा संगम पोर्टल पर लॉग-इन करेंगे. सीडब्ल्यूएसएन पोर्टल में स्कूलों को एलओसी (LOC) डेटा में भरे गए सीडब्ल्यूएसएन छात्रों की सूची और प्रत्येक श्रेणी के छात्रों को उनकी विकलांगता के अनुसार सुविधाएं दिखाई जाएंगी. यदि छात्र किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें इसका चयन करना होगा ताकि एडमिट कार्ड में विवरण उपलब्ध कराया जा सके और परीक्षा केंद्र इसके लिए आवश्यक व्यवस्था कर सकें, जिससे किसी स्पेशल नीड्स वाले स्टूडेंट को कोई असुविधा न हो. इन सुविधाओं या छूट का लाभ केवल सीबीएसई बोर्ड के सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के स्टूडेंट ही उठा सकते हैं. इसके लिए सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के छात्र-छात्रा को नहीं बल्कि उनके स्कूलों को अनुरोध करना होगा. 

IGNOU जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इग्नू के ODL और Online Courses में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट  

Advertisement

सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के छात्र जो सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान उन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो उनके स्कूल को पोर्टल पर जाकर स्टूडेंट का विवरण भरना होगा और उससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स को 18 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक अपलोड करना होगा. बोर्ड ने स्कूलों को चेताया कि वह इस शेड्यूल को आगे नहीं बढ़ायेगा. ऐसे में सभी स्कूल निर्धारित समय के भीतर ही सीडब्ल्यूएसएन स्टूडेंट की सुविधा या छूट के लिए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करें.

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी संग परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, धर्मेंद्र प्रधान ने किया पोस्ट, अंतिम तिथि 14 जनवरी

Advertisement

सीबीएससी नोटिस में कहा गया, स्कूलों द्वारा छूट प्राप्त करने के लिए सीबीएसई को पहले से भेजे गए अनुरोधों को भी स्कूलों द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान वेब पर अपलोड किया जाएगा. सीबीएसई उल्लिखित कार्यक्रम के बाद और ऑफ़लाइन मोड में किसी भी प्रकार के अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident का LIVE VIDEO आया सामने, देखें समंदर में मौत का मंजर!
Topics mentioned in this article