CBSE Board 12th Result Topper Success Story: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा 2025 दे चुके लाखों बच्चों का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड सीबीएसई 10वीं का 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एक बार फिर दोनों ही परीक्षा में लड़कियों ने टॉप किया है. दिल्ली की टॉपर नायशा मनचंदा से एनडीटीवी से बात की और बताया कि कैसे उन्होंने परीक्षा की तैयारी, कैसे उन्होंने नंबर हासिल किया.
इस तरह से नायशा ने की थी तैयारी
टॉपर नायशा मनचंदा ने 10वीं मे भी टॉप किया था वहीं अब 12वीं में भी टॉप किया है. उन्होंने 12वीं 99.7 परसेंट हासिल किया है, और तीन विषयों में 100 में से 100 नंबर लेकर आईं हैं. नायशा अपने परिणाम से बेहद खुश हैं. जब उनसे तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया मैं कोई भी क्लास नहीं छोड़ती थी, पूरे फोकस के साथ पढ़ाई करती थी. टीचरों के द्वारा बताए गए सभी बातों को मानती थी और सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान देती थी. नायशा मनचंदा बताती हैं कि जो हम पढ़ते हैं उसे लिखना जरूरी है. इससे आपको काफी मदद मिलती है. उन्होंने कोई कोचिंग नहीं लिया है.
माता-पिता टीचर हैं
टॉपर नायशा मनचंदा के माता-पिता भी टीचर हैं. अपनी बेटी के टॉप करने से वे काफी खुश हैं. नायशा साइकोलॉजी ऑनर्स करना चाहती हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. हुए है. पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से मामूली वृद्धि हुई है. सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है. सीबीएसई 12वीं कक्षा में 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी.