Airforce Agniveer Vayu: वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, फटाफट करें अप्लाई

Indian Airforce Agniveer Vayu: अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीरवायु’ (Agniveervayu) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Indian Airforce Agniveer Vayu: भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीरवायु' (Agniveervayu) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, और अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 तक है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा. 12वीं पास युवाओं के साथ-साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स वाले भी आवेदन कर सकते हैं. 

Airforce Agniveer Vayu: योग्यता

1 भारतीय वायुसेना के अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10+2 या 12वीं कक्षा गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों में 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. 

2. साथ ही उम्मीदवारों के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाईल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में इंग्लिश के साथ कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए. 

Advertisement

3. अन्य स्ट्रीम के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास 10+2 में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. साथ ही इंग्लिश विषय में भी 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. 

Advertisement

4. इसके अलावा उनके पास दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स भी न्यूनतम 50 फीसदी पास नंबर होने चाहिए.

Indian Airforce Agniveer Vayu Notification

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उममीदवारों को न्यूनतम आयु सीमा 17.5 साल और अधिकतम सीमा 21 साल तय की गई है. जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो.

Advertisement

सिलेक्शन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा. 

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 550 रुपये की फीस जमा करनी होगी.

Girls Sainik School: बीकानेर में शुरू होगा देश का पहला बालिका सैनिक विद्यालय, इस दिन से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly में पारित हुआ 'अर्बन नक्सल' विरोधी विधेयक, क्यों चिंतित है विपक्ष? | Politics