Bihar Board 10th Result LIVE : लाखों छात्रों के रिजल्ट के इंतजार को खत्म करते हुए बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 आज घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष 82.11 प्रतिशत यानी 12.79 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल टॉपर में तीन परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। इस साल तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर रहे. इनके नाम हैं-साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा. तीनों स्टूडेंट को 500 में 489 नंबर और 97.80 पर्सेंटेज मिले हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परीक्षा परिणाम जारी किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज, 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com से अपना बीएसईबी 10वीं के नतीजे चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनडीटीवी पर रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट को अपना नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन, राज्य, बोर्ड, कक्षा और स्ट्रीम जैसी बेसिक जानकारियों दर्ज करनी होगी.
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किया गया है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष, आनन्द किशोर ने बताया कि बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा दिनांक 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे की जाएगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षाफल घोषणा के समय शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन के सभागार में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Bihar Board 10th Result 2025: डायरेक्ट लिंक
matricresult2025.com
matricbiharboard.com
DIRECT LINK: https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online
17 फरवरी से 25 फरवरी तक
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक. इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाओं की आंसर-की 6 मार्च को जारी की गई थी, और स्टूडेंट के पास आपत्तियां उठाने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया था.
Bihar Board 10th Result 2025 QR Code: NDTV के QR कोड से आसानी से देखें 10वीं का रिजल्ट
15 लाख से अधिक बच्चों के लिए 1677 केंद्र
इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं बिहार के 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं, जिसमें 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के थे
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check BSEB Bihar Board Class 10th Result 2025
छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करें..
ऐसा करने पर अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करें.
साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभालें.
Bihar Board 10th Topper 2025 : बिहार बोर्ड 10वीं के तीन टॉपर, बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2025 लाइव
Bihar Board 10th Result: कंपार्टमेंट के लिए आवेदन अब से
बिहार मैट्रिक विशेष परीक्षा और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी.
बिहार बोर्ड रिजल्ट आंकड़ों में
इस साल बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल होने वाले 15,58,077 छात्रों में से 8,05,392 लड़कियां और 7,52,685 लड़के थे.4,70,845 छात्रों में 2,53,754 लड़के और 2,17,091 लड़ कियां प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, 4,84,012 छात्र (लड़के- 2,29,958 और लड़कियां- 2,54,054) द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और 3,07,792 छात्र (लड़के- 1,38,144 और लड़कियां- 1,69,648) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.इस परीक्षा में 16,645 छात्र (लड़के- 7,764 और लड़कियां- 8,881) उत्तीर्ण श्रेणी में रखे गए हैं. इस प्रकार, कुल 15,58,077 छात्र (लड़के - 7,52,685 और लड़कियां - 8,05,392) इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल मैट्रिक का पास प्रतिशत कुल 82.11 प्रतिशत है.
CBSE 10th Result 2025: इस बार क्या होगी रिजल्ट की तारीख
बिहार बोर्ड 10,12वीं रिजल्ट के बाद अब छात्रों को सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 15 से 18 मई तक जारी करेगा. हालांकि पिछले साल बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया था.
Bihar Board Result LIVE:
Rajasthan 12th Board Exam:
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025
राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की निरस्त की गई व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा बुधवार 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
Rajasthan Board Exam:
Bihar School Examination Board 10th Result LIVE:
Bihar Board 10th Result LIVE: कहां मिलेगी मार्कशीट
बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम की मार्कशीट स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com, matricbiharboard.com और https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं.
Bihar Board Class 10th Result 2025 LIVE: कम्पार्टमेंट परीक्षा
बिहार बोर्ड 10वीं में एक या दो विषय में फेल रहे छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने का मौका देता है. बीएसईबी कक्षा 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथियां अभी घोषित नहीं की गई हैं. हालांकि, बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 10 की कम्पार्टमेंट परीक्षा आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है. छात्र 4 से 12 अप्रैल तक कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. बीएसईबी ने बताया कि कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 31 मई तक घोषित किए जाएंगे.
BSEB Bihar Board 10th Result LIVE: बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट स्क्रूटनी तिथियां
जो छात्र बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से खुश नहीं है, वे 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट स्क्रूटनी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. बोर्ड बीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 का विवरण बाद में जारी करेगा.
BSEB Bihar Board Matric Result LIVE: डिविजन वाइज रिजल्ट
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में 4,70,845 छात्र फर्स्ट डिविजन से, 4,84,012 सेकेंड डिविजन और थर्ड डिविजन से 3,07,792 छात्र और छात्राएं पास हुए हैं.पास कैटगेरी की बात करें तो यह संख्या 16,645 है.
BSEB Matric Result LIVE: कब हुई थी परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी. परीक्षा की शुरुआत भाषा से हुई थी, जिसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं.
Bihar Board Class 10th Result LIVE: टॉप टेन में 123 छात्र
इस साल पूरे राज्य में टॉप टेन में 123 परीक्षार्थियों के नाम हैं, जिनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर रहे. इनमें समस्तीपुर हाई स्कूल की साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी की अंशु कुमारी और हाई स्कूल अगियांव, भोजपुर के रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से 489 यानी 97.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर बने.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट LIVE: देश में सबसे पहले रिजल्ट का रिकॉर्ड
देश में बिहार पहला राज्य है, जिसने इंटरमीडिएट यानी 12वीं और 10वीं, मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल पिछले वर्षों की तुलना में भी सबसे कम दिनों के अंदर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया.
Bihar Board 10th Result LIVE: पूरे राज्य में तीन टॉपर
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल पूरे राज्य में टॉप टेन में 123 परीक्षार्थियों के नाम हैं, जिनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर रहे. इनमें समस्तीपुर हाई स्कूल की साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी की अंशु कुमारी और हाई स्कूल अगियांव, भोजपुर के रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से 489 यानी 97.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर बने.
BSEB Matric Result LIVE: फर्स्ट डिविजन से 4 लाख से अधिक स्टूडेंट पास
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में करीब 4,70,845 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. वहीं 4,84,012 स्टूडेंट सेकेंड डिविजन से और थर्ड डिविजन से 3,07,792 स्टूडेंट पास हुए हैं.
Bihar Board 10th Result LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड 10वीं, मैट्रिक का रिजल्ट 2025 आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया है. इस साल बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में करीब 82 प्रतिशत छात्र सफल घोषित किए गए हैं. इस साल तीन स्टूडेंट संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परीक्षा परिणाम जारी किया है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे. इस साल 82.11 प्रतिशत यानी 12.79 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस साल टॉपर में तीन परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में करीब 4,70,845 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए, जबकि 4,84,012 परीक्षार्थी द्वितीय और 3,07,792 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए.
BSEB Bihar Board 10th Result LIVE: एक्टिव लिंक पर रोल नंबर दर्ज करें
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का लिंक एक्टिव है. स्टूडेंट matricresult2025.com, matricbiharboard.com और https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 की जांच के लिए स्टूडेंट को रोल नंबर और रोल कोड का प्रयोग करना होगा.
Bihar Board 10th Topper:
बिहार बोर्ड की टॉपर साक्षी अपने परिजनों के साथ
Bihar Board 10th Result LIVE: रिकॉर्ड 29 दिनों में रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने के 29 दिनों में 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. बता दें कि बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा की उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू हुआ था. बोर्ड द्वारा रिकॉर्ड 29 दिनों में लगभग 94 लाख उत्तर प्रतियों और लगभग 94 लाख ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया गया है.
BSEB 10th Result LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं में कितने स्टूडेंट्स हुए शामिल
इस साल बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा फरवरी में हुई थी. बोर्ड ने 15 लाख से अधिक बच्चों का रिजल्ट आज जारी किया है. आंकड़ों के मुताबिक इस साल मैट्रिक परीक्षा के लिए 15,58,077 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 8,05,392 लड़कियां और 7,52,685 लड़के हैं.
Bihar Board 10th Result LIVE: टॉपरों को मिलेगा ईनाम
बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है. टॉपर को इस बार 2 लाख रुपए मिलेंगे. दूसरे स्थान वाले छात्र को 1.50 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं, तीसरे स्थान के छात्र को एक लाख रुपए मिलेंगे. चौथे से दसवें नंबर के अव्वल छात्रों को 20 हजार रुपए मिलेंगे.
BSEB Bihar Board 10th Result LIVE: 10वीं में इतने स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस साल दसवीं में तीन स्टूडेंट ने टॉप किया है.
प्रथम श्रेणी से पास हुए: 4,70,845
द्वितीय श्रेणी से पास हुए: 4,82,012
तृतीय श्रेणी से पास हुए:
Bihar Board Class 10th Result LIVE: इस साल टॉप 1 रैंक में तीन
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रैंक 1: साक्षी कुमारी
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रैंक 1: अंशु कुमारी
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रैंक 1: रंजन वर्मा
बिहार बोर्ड 10वीं, मैट्रिक में टॉप रहे सभी छात्रों को 489 अंक और 97.80 प्रतिशत मिले हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट LIVE: रैंक होल्डर्स की सूची में 123 छात्र
इस साल बिहार बोर्ड टॉप 10 मेरिट लिस्ट में 123 छात्र हैं. इनमें 63 लड़के और 60 लड़कियां हैं. रैंक 1 से 5 के बीच 25 छात्र हैं, जबकि रैंक 6 से 10 के बीच 98 छात्र हैं.
Bihar Board Class 10th Result LIVE: आधिकारिक वेबसाइटें
बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए ये आधिकारिक वेबसाइटें हैं:
– matricresult2025.com
– matricbiharboard.com
-https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online
Bihar Board 10th Result LIVE: इस साल टॉप 5 में 25 छात्र
बिहार बोर्ड 10वीं टॉप 5 की लिस्ट में 25 छात्र शामिल हैं. इसमें तीन-तीन छात्रों ने पहला और दूसरा रैंक हासिल किया है, जबकि पांच छात्र तीसरे रैंक पर हैं. छह छात्रों ने छठा रैंक हासिल किया है, जबकि आठ छात्र बीएसईबी मैट्रिक पांचवें रैंक पर हैं.
Bihar Board 10th Result LIVE: पिछले साल से गिरा
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत पिछले साल से कम रहा है. इस साल कुल पास प्रतिशत 2024 के पास प्रतिशत से कम है. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.91 फीसदी था और इस साल यह 82.11 फीसदी है.
BSEB Bihar Board 10th Result LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं के तीन टॉपर
बिहार बोर्ड 10वीं में साक्षी ने टॉप किया है, दूसरे नंबर पर अंशु कुमारी और तीसरे नंबर पर रंजन वर्मा का नाम शामिल है. तीनों स्टूडेंट को 500 में से 489 नंबर मिले हैं. इसलिए तीनों का रैंक एक है.
- साक्षी कुमारी महिला राम नरेश शर्मा जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर को 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है.
- अंशू कुमारी महिला भूपेन्द्र साह भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है.
- रंजन वर्मा पुरुष शिव शंकर सिंह उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है.
Bihar Board Class 10th Result LIVE: बिहार बोर्ड टॉपर
1.साक्षी कुमारी महिला राम नरेश शर्मा जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर 489 अंक और 97.80 पर्सेंट
2 अंशू कुमारी महिला भूपेन्द्र साह भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी 489 अंक और 97.80 पर्सेंट
3 रंजन वर्मा पुरुष शिव शंकर सिंह उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर 489 अंक और 97.80 पर्सेंट
4 पुनित कुमार सिंह पुरुष संतोष कुमार सिंह आदर्श उच्च विद्यालय बरका राजपुर बक्सर 488 अंक और 97.60 2 पर्सेंट
5 सचिन कुमार राम पुरुष भूदेव राम उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, चकाई, जमुई 488 अंक और 97.60 2 पर्सेंट
6 प्रियांशु राज पुरुष राजीव कुमार आर एन एंड पी आर एच/एस जलालाबाद, मुंगेर 488 अंक और 97.60 2 पर्सेंट
7 मोहित कुमार पुरुष उपेन्द्र पंडित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेंगरा, बेलहर, बांका 487 अंक और 97.40 3 पर्सेंट
8 सूरज कुमार पांडे पुरुष पुष्पेंद्र कुमार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसबेरवा, बांका 487 अंक और 97.40 3 पर्सेंट
9 खुशी कुमारी महिला संजय प्रसाद आरआर हाई स्कूल गोरारी रोहतास 487 अंक और 97.40 3 पर्सेंट
10 1 प्रियांशु रंजन पुरुष तेज नारायण बोसाक आरके हाई स्कूल, आजमनगर 487 अंक और 97.40 3 पर्सेंट
11.रोहित कुमार पुरुष संजय कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई 487 अंक और 97.40 3 पर्सेंट
BSEB Matric Result LIVE: बिहार बोर्ड टॉपर
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में साक्षी कुमारी ने टॉप किया है. साक्षी महिला राम नरेश शर्मा जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर की छात्रा है. साक्षी को 500 में 489 अंक मिले हैं और पर्सेंटेज 97.80 प्रतिशत है.
Bihar Board 10th Result LIVE: यहां चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट एनटीडीवी के https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online से रिज्लट चेक कर सकते हैं.
Bihar Board Class 10th Result LIVE: टॉप 10 में 123 बच्चे
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं, जिसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं.
Bihar Board Matric Result LIVE: साक्षी ने किया टॉप
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में साक्षी ने टॉप किया है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी ली है. दूसरे नंबर पर अंशु और तीसरे नंबर पर रंजना वर्मा का नाम शामिल है.
BSEB Bihar Board 10th Result LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने एक्स पर जारी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.
Bihar Board Matric Result LIVE: दस मिनट शेष
बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की सारी तैयारी कर ली है. कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की जाएगी, जिसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा करेंगे. साथ ही टॉपर के नाम भी अनाउंस करेंगे.
Bihar Board Result LIVE:
Bihar Board 10th Result LIVE: कैसे रहा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा था। पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 4,52,302 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी. 5,24,965 और 3,80,732 छात्रों ने क्रमशः द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी.
Bihar Board Matric Result LIVE: वेबसाइट क्रैश हो जाए तो
लाखों छात्र एक साथ अपना रिजल्ट चेक करते हैं, इसलिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अक्सर बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक रहता है. क्रैश होने की स्थिति में, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वैकल्पिक रिजल्ट लिंक या फिर एसएमएस सेवा का इस्तेमाल करें. एनडीटीवी के https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online पर भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
Bihar Board 12th Result:बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
बोर्ड ने 25 मार्च को बिहार इंटर 2025 के नतीजे जारी किया था. बोर्ड ने मंगलवार को रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस साल बीएसईबी कक्षा 12 में शामिल 12,80,211 उम्मीदवारों का रिजल्ट मूल्यांकन की तारीख से 27 दिनों के भीतर प्रकाशित किया गया है. बीएसईबी ने अपनी कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित की थीं और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू हुआ था. बोर्ड ने इस साल 12,80,211 कक्षा 12 के इंटर उम्मीदवारों की 68 लाख से अधिक कॉपियों और 68 लाख से अधिक ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया.
Bihar Board Class 10th Result LIVE: रिजल्ट घोषित करके का रिकॉर्ड
पिछले सात सालों से बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट और मैट्रिक के नतीजे अन्य बोर्ड से पहले घोषित करता रहा है. इस साल 12वीं के नतीजे 25 मार्च को जारी किए गए थे और अब मैट्रिक के नतीजे 29 मार्च को घोषित किए जा रहे हैं. पिछले साल बीएसईबी मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था.
Bihar Board 10th Result LIVE:
Bihar Board Result LIVE: कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि पिछले साल 5,24,965 परीक्षार्थियों ने सेकेंड डिवीजन और 3,80,732 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया था.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट LIVE: आधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं?
बीएसईबी मैट्रिक कक्षा 10 बिहार बोर्ड रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com हैं.
Bihar Board Class 10th Result LIVE: किन वेबसाइट से कर सकते हैं चेक
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com से चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही स्टूडेंट एनडीटीवी के https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online पर भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट को मांगी गई बेसिक जानकारियां जैसे कि नाम, ईमेल, फोन, राज्य, बोर्ड, कक्षा, स्ट्रीम और रोल नंबर दर्ज करने होते हैं.
BSEB Matric Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट की डेट और टाइम
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, 29 मार्च तो दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा बीएसईबी के पटना स्थित ऑफिस में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा की जाएगी. इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थि रहेंगे.
Bihar Board 10th Result LIVE: इस साल टॉपर्स को मिलेगा दोगुना इनाम
इस साल, बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के टॉपर्स के लिए पुरस्कार राशि बढ़ा दी है. फर्स्ट टॉप रैंक को 2 लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-रीडर मिलेगा. सेकेंड टॉपर को 1.5 लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-रीडर (पहले 75,000 रुपये) मिलेगा और थर्ड रैंक को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले छात्रों को 30,000 रुपये मिलेंगे.
Bihar Board 10th Result 2025 Live: आज दोपहर 12 बजे
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किया गया है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष, आनन्द किशोर ने बताया कि बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा दिनांक 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे की जाएगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षाफल घोषणा के समय शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन के सभागार में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Bihar Board 10th Result 2025: डायरेक्ट लिंक
matricresult2025.com
matricbiharboard.com
https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online
BSEB Bihar Board Class 10th Result 2025: 15 लाख से अधिक बच्चों के लिए 1677 केंद्र
इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं बिहार के 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं, जिसमें 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के थे.
Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: कब हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक. इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाओं की आंसर-की 6 मार्च को जारी की गई थी, और स्टूडेंट के पास आपत्तियां उठाने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया था.
Bihar Board 10th Result LIVE: कहां और कैसे चेक करें
लाखों छात्रों के रिजल्ट के इंतजार को खत्म करते हुए बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 आज घोषित करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज, 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com से अपना बीएसईबी 10वीं के नतीजे चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
BSEB Class 10th Result 2025 LIVE: कैसे चेक करें
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check BSEB Bihar Board Class 10th Result 2025
छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करें..
ऐसा करने पर अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करें.
साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभालें.
Bihar Board 10th Result LIVE: मैट्रिक टॉपर को मिलेगा ईनाम
बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है. वहीं खबर है कि मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को इस बार दोगुना ईनाम मिलेगा. पहले नंबर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट को इस बार दो लाख रुपये मिलेंगे. बता दें कि पहले यह ईनाम एक लाख रुपये होते थे. वहीं दूसरे नंबर के टॉपर को 1.50 लाख रुपये, पहले यह ईनाम 75000 रुपये थे. वहीं थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये मिलेंगे. पिछली बार ये ईनाम 50,000 रुपये थे.
Bihar Board Matric Result LIVE:
Bihar Board 10th Result LIVE Updates:
BSEB Bihar Board Matric Result LIVE: बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. बीएसईबी ने सारी तैयारी कर ली है. बोर्ड के सभागार में कुर्सियां लगने लगी हैं. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा बीएसईबी मैट्रिक रिजलल्ट 2025 जारी किया जाएगा.
BSEB Bihar Board 10th Result LIVE:
Bihar Board 10th Result 2025 Live: 2024 के टॉपर्स की सूची
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव: 2024 के टॉपर्स की सूची देखें
रैंक 1: शिवांकर कुमार
रैंक 2: आदर्श कुमार
रैंक 3: आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन
रैंक 4: अजीत कुमार, राहुल कुमार
रैंक 5: हरेराम कुमार, सेजल कुमारी
रैंक 6: सानिया कुमारी, अनामिका कुमारी, विक्की कुमार, शालिनी कुमारी, सौरभ कुमार, दीपिका कुमारी, सपना कुमारी, ज़ोहैर अहमद
रैंक 7: प्रिया कुमारी, सत्यम शिवांश, मुस्कान कुमारी, शिवम कुमार चौधरी, सुमन कुमार, फातिमा नेसार
रैंक 8: परवीन कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार यादव, सत्यम कुमार चौरसिया
रैंक 9: दिव्या कुमारी, नीरज कुमार, मितल कुमार, अमन कुमार, अंजलि कुमारी, अंशू कुमारी, कुमारी रंजना, स्मृति कुमारी, शाहिना प्रवीण
Bihar Board Class 10th Result LIVE: पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषय 100 अंकों के लिए था, ऐसे में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने की आवश्यकता है. जो छात्र पास होने के मानदंडों को पूरा नहीं कर पाते, उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.
Bihar Board 10th Result LIVE: कहां दिखें रिजल्ट
बीएसईबी परीक्षा में शामिल हुए छात्र निम्नलिखित वेबसाइटों पर परिणाम देख सकते हैं matricresult2025.com और matricbiharboard.com. इसके साथ ही स्टूडेंट एनडीटीवी के https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.