Bihar School Holidays 2025: बिहार सहित इन राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

Summer Vacation 2025: गर्मियों की छुट्टियां स्कूलों में होने वाली है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर समर वैकेशन का ऐलान किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

School Holidays 2025: गर्मियों ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. अब स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने वाली है, अब स्टूडेंट्स समर वैकेशन का इंतजार कर रहे हैं. बिहार में मौसम का तापमान बढ़ता जा रहा है. इस साल गया में तापमान का 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है, ऐसे में शिक्षा विभाग ने पहले ही गर्मी की छुट्टियों की तारीख घोषित कर दी है. 

बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. इस साल, कुल 72 छुट्टियां तय की गई हैं, जो पूरे साल के लिए लागू होंगी. इन छुट्टियों में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, परियोजना, उत्क्रमित, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को शामिल किया गया है. जारी शेड्यूल के  मुताबिक, बिहार में गर्मियों की छुट्टियां 2 जून से 21 जून तक रहेंगी. यानी 20 दिनों तक समर वैकेशन होगा.  

छत्तीसगढ़ में गर्मियों की छुट्टयों का ऐलान

छत्तीसगढ़ सरकार ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों को पहले ही देने का ऐलान कर दिया है. यानी 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी. पहले ये छुट्टी 1 मई से होने वाली था कि लेकिन शिक्षा विभाग ने बदलाव करते हुए इसे पहले ही कर दिया है.  

Advertisement

गर्मियों में इन बातों का रखें ध्यान

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि इस गर्मी में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और थकावट जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में सरकार का यह फैसला बच्चों के हेल्थ के लिए जरूरी है. बच्चों या अभिभावक घरों से बेवजह बाहर न निकलें, पानी का सेवन ज्यादा करें जितना हो सके फल और सब्जियों का सेवन करें. चाय-कॉफी का सेवन कम करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UP Board 10th, 12th Marksheet: स्टूडेंट्स जान लें स्कूलों से कब मिलेगा मार्कशीट, इस बार क्या है नया
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam आतंकी हमले के बाद Gujarat में अवैध रूप से रहे रहे बांग्लादेशियों पर एक्शन