Bihar Board: बिहार बोर्ड ने 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की, सितंबर अंत तक कर सकते हैं अप्लाई

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा-XI सत्र 2022-24 में दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए आवश्यक सूचना जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bihar Board: बिहार बोर्ड ने 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की
नई दिल्ली:

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा-XI सत्र 2022-24 में दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों/अभिभावकों के लिए आवश्यक सूचना जारी की है. बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने यह सूचना ट्विटर हैंडल पर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा-XI सत्र 2022-24 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा 2022 (class XI for the class-XI session 2022-24) का आयोजन किया जाना है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई  के 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क का भुगतान बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से 26 सितंबर 2022 तक किया जाएगा. बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में प्रवेश (admission in class 11th) के लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 120 अंकों के लिए होगी. इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. पेपर को हल करने के लिए छात्रों को 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

CUET Result 2022: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आज रात 10 बजे, यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार

Advertisement

नामांकन के लिए योग्यता

सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के 11वीं में नामांकन के लिए छात्र की उम्र 1 अप्रैल 2022 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए. वहीं छात्र का बिहार का निवासी होना चाहिए. इसके साथ ही बिहार से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. 

Advertisement

NEET PG काउंसलिंग आज से शुरू, तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स

Advertisement

सीटों की संख्या

सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के 11वीं कक्षा में छात्र और छात्राओं के लिए 47-47 सीटें हैं. छात्रों के लिए विज्ञान में 11, कला में 17 और वाणिज्य में 19 सीटें हैं. वहीं छात्राओं के लिए विज्ञान में 08, कला में 20 और वाणिज्य में 19 सीटें हैं. 

Advertisement

कैसे करें आवेदन 

सबसे पहले https://secondary.biharboardonline.com पर जाएं. इसके बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक कर निर्देशानुसार फॉर्म भर दें. फॉर्म भरने के दौरान ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. परीक्षा फॉर्म भरने के क्रम में प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी या उनके अभिभावक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में किसी भी तरह की गलती को 26 सितंबर 2022 तक सुधार सकते हैं. 

JCECEB 2022 Counselling: जेईई मेन्स की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुरू, पूरा शेड्यूल देखें

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गोवा में चला बीजेपी का विपक्ष मुक्त अभियान

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News