Bihar Board Registration Date: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म अब इस तारीख तक भरे जाएंगे

Bihar Board Registration Date: बिहार बोर्ड (Bihar Board)ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया है. आवेदन फॉर्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com से भरे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bihar Board Registration Date: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म अब इस तारीख तक भरे जाएंगे
नई दिल्ली:

Bihar Board Registration Date: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने नियमित और निजी दोनों छात्रों के लिए कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण शुरू है. बिहार बोर्ड छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (ओएफएसएस) और ओएफएसएस और निजी छात्रों से छूट प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा कवर किए गए शैक्षणिक संस्थानों में नामांकित नियमित छात्रों के पंजीकरण कर रहा है. जो छात्र बिहार बोर्ड से इस समय कक्षा 11वीं में पढ़ रहे हैं वे 12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म को 30 नवंबर 2022 तक भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com से भरे जा सकते हैं. स्कूलों के प्रमुख अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके छात्रों का पंजीकरण कर सकते हैं. बोर्ड ने आवेदन फॉर्म भरने की बढ़ी तिथि की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साझा की है.

DUET PG 2022: एनटीए ने जारी किया दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की, चैलेंज का मौका इस तारीख तक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्वीट किया, 'इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2022-24) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तिथि की घोषणा की गई है.'

Advertisement
Advertisement

बोर्ड ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ' उक्त विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.11.2022 तक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से किया जाएगा.'

Advertisement

UP NEET Counselling 2022 राउंड 1 काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए मत हो परेशान, तरीका यहां देखें

Advertisement

बोर्ड ने छात्रों को स्ट्रीम-वाइज सब्जेक्ट का चयन सावधानी से करने को कहा है. पंजीकरण के समय छात्रों के पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी. वहीं बिहार बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड नियमित उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 485 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि बोर्ड के निजी छात्रों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 885 रुपये का भुगतान करना होगा.

Board Exam 2023: साल 2023 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के ये बेजोड़ टिप्स, एक बार जरूर पढ़ें

BSEB Class 12 Intermediate Exam 2024: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1.सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं. 

2.यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें.

3.छात्र सत्यापन पूरा करें और परीक्षा शुल्क जमा करें.

4.शुल्क रसीद डाउनलोड करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.

5.आगे उपयोग के लिए बीएसईबी इंटर आवेदन पत्र का प्रिंट लें.


 

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Citizenship Act: SC के ऐतिहासिक फ़ैसले के क्या हैं मायने, कहां तक दिखेगा असर?