Bihar Board 10th 12th Exams 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं सेंटअप परीक्षा की डेटशीट जारी, एग्जाम की डिटेल देखें

Bihar Board 10th 12th Exams 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के सेंटअप परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bihar Board 10th 12th Exams 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं सेंटअप परीक्षा की डेटशीट जारी, एग्जाम की डिटेल देखें
नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board Sent UP Exam 2022 Dates: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने साल 2023 में होने वाली कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी अभी से कर ली है. बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2023 में शुरू होंगी. वहीं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के सेंटअप परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. फाइनल परीक्षा का शेड्यूल बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप परीक्षाएं (Bihar Board matric sent-up exams ) 15 नवंबर 2022 से शुरू होंगी वहीं कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा (Bihar Board matric sent-up exams) 11 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी राज्य भर के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एग्जाम शेड्यूल बहुत जल्द बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 

CUET 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी, चैलेंज का मौका इस तारीख तक 

बिहार बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसईबी ने मैट्रिक (Matric) और इंटर परीक्षा (Inter exam) प्रश्न पत्रों को भी तैयार कर लिया है. बोर्ड द्वारा सितंबर के अंतिम हफ्ते में सभी डीईओ कार्यालय को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा. बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं सेंटअप परीक्षा ( Bihar Board 10th, 12th sent-up  Exam) में छात्रों को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर देना होगा. प्रश्न पत्रों को पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं सेंटअप परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.

Advertisement

 बिहार बोर्ड की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 30 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें से 17 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा और 13 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. सेंटअप परीक्षा समाप्त होने के बाद, सभी संबद्ध स्कूलों को अपना रिजल्ट जिला शिक्षा कार्यालय को भेजना होगा. IBPS RRB Clerk Result 2022: प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को देनी होगी मुख्य परीक्षा, मेन एग्जाम इस तारीख को 

महारानी एलिजाबेथ II का हुआ निधन, पूर्व मिस इंग्लैंड बोलीं-'महिला होकर लीडरशिप स्किल दिखाया...'

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron