UP Best College 2025 in Hindi : हर स्टूडेंट के दिमाग में 12वीं पास करने के बाद क्या करे, किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले और कौन सा कोर्स बेस्ट होगा, जैसे सवाल दिमाग में चलते रहते हैं. छात्र की चिंता तब और बढ़ जाती है जब कम फीस में अच्छी पढ़ाई करनी होती है. अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और किसी बढ़िया कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तलाश कर रहे हैं, तो फिर हम आपके लिए शीर्ष 5 विश्विद्यालय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप कम पैसे में अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि हम जिनके नाम बताने जा रहे हैं वहां से पढ़ाई करके निकलने वाले छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट मिलती है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं....
बिना एक रुपए खर्च किए सीखिए Rocket Science, IIT करा रहा है Free कोर्स, यहां जानिए सारी डिटेल
यूपी की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट-Top 5 Colleges in UP
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसीबनारस हिंदू विश्वविद्यालय देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है. यहां पर कई विषयों में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. यही नहीं बीएचयू में आप प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज भी कर सकते हैं, जिसे आप कम पैसे में करके अच्छा प्लेसमेंट पा सकते हैं. आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in विजिट करके कोर्सेज से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी को पूरब का ऑक्सफोर्ड भी कहते हैं. यहां पर भी आप कम फीस में अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं. कोर्स, फीस, प्लेसमेंट और एडमिशन से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए आप www.allduniv.ac.in विजिट कर सकते हैं.
उत्तर प्रेदश की राजधानी लखनऊ की लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी आप कम फीस में दाखिला ले सकते हैं. इस विश्वविद्यालय में 150 कोर्सेज हैं, जैसे आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉ, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग आदि. इस विश्वविद्यालय में प्रवेश आप यूजीईटी (UGET) और अन्य एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप www.lkouniv.ac.in विजिट कर सकते हैं.
CSJMU से भी आप 12वीं के बाद पढ़ाई कर सकते हैं. यहां ग्रेजुएट को 3 से 4.5 लाख रुपये और पोस्टग्रेजुएट को 6 लाख रुपये तक की नौकरी मिल सकती है.
(DDUGU) में भी आप 12वीं के बाद एडमिशन लेकर कम फीस में अच्छी पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते हैं. यहां पर ग्रेजुएट को 3.24 लाख रुपये और पोस्टग्रेजुएट को 5.84 लाख रुपये सालाना तक की नौकरी मिलती है. अधिक जानकारी के लिए आप www.ddugu.ac.in विजिट कर सकते हैं.