AIBE XVII 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजे जल्द, जानिए क्वालिफाई करने के लिए चाहिए कितने मार्क्स

AIBE XVII 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एआईबीआई 17 रिजल्ट की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक लाना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AIBE XVII 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजे जल्द
नई दिल्ली:

AIBE XVII 2023: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XVII 17) के परिणाम बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. साल 2023 में एआईबीई 17वीं परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक पेज allindiabarexamination.com के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. ऑल इंडिया बार एग्जाम का रिजल्ट एआईबीई 2023 फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ के आधार पर तैयार किया जाएगा. उम्मीदवार एआईबीई-17 रोल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग कर एआईबीआई 20222 रिजल्ट को देख सकेंगे.

GATE 2023: गेट आंसर-की चैलेंज विंडो आज खुलेगी, आपत्ति करा सकेंगे दर्ज

बार काउंसिल ऑफ इंडिया, एआईबीई XVII (17) 2023 में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) देगी. एआईबीई XVII 2023 के रिजल्ट में उम्मीदवार की योग्यता स्थिति जैसे नाम, रोल नंबर और नामांकन संख्या शामिल होगा. 

VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल

एआईबीई 17 कटऑफ मार्क्स

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन योग्यता आधारित परीक्षा है. एआईबीई के जरिए उम्मीदवारों के कानून के बेसिक ज्ञान, समझ और स्किल का परीक्षण किया जाता है. एआईबीई परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना होगा. जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत अंक जरूरी है.  

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानिए बोर्ड ने कहा क्या?

Advertisement

AIBE XVII (17) Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

1.एआईबीई XVII की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2.नोटिफिकेशन सेक्शन में दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर/मोबाइल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल कर लॉग इन करें.

4.बीसीआई रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

5.भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को सेव और डाउनलोड करें.


 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express