पूर्व बीजेपी विधायक ब्रह्म सिंह तंवर के खिलाफ महिला ने दर्ज करवाई छेड़खानी और धमकी देने की शिकायत

गौरतलब है कि ब्रह्म सिंह तंवर भाजपा के कद्दावर विधायक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला ने दर्ज करवाई छेड़खानी की एफआईआर
बीजेपी के पूर्व विधायक पर केस दर्ज
पूर्व विधायक ने आरोपों से किया इनकार
नई दिल्ली: छतरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर के खिलाफ एक महिला से सरेआम छेड़खानी करने, धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. गौरतलब है कि ब्रह्म सिंह तंवर भाजपा के कद्दावर विधायक रहे हैं.

पीड़ित का कहना है कि ब्रह्म सिंह तंवर जो कि भाजपा के सीनियर नेता हैं वह अपने भाई और अन्य साथियों के साथ आए और मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे साथ छेड़खानी की और मैंने हाईकोर्ट में ब्रह्म सिंह के द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ जो 

रिट लगा रखी है उसको वापस लेने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

हालांकि पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह इस मामले को सिरे से नकार रहे हैं और तो और इस मामले को राजनीतिक साजिश करार देते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. उनका यहां तक कहना है कि इस साजिश में खुद भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल हैं जो कि ये गलत मुकदमा मेरे ऊपर दर्ज करवा रहे हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Lucknow: Patna से Delhi जा रही बस में लगी आग, नहीं खुला Emergency Gate, 5 की मौत | Breaking News
Topics mentioned in this article