दिल्ली एनसीआर में बुधवार देर शाम को आए आंधी-तूफान के साथ बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई. साथ ही आसमान में बिजली कड़कते हुए भी दिखाई दी. हमारे पास इसकी कुछ तस्वीरें भी आई हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि रात में किस तरह बादल अपना कहर बरपा रहे थे.
इस आंधी-तूफान और बारिश से काफी नुकसान भी हुआ. इतना ही नहीं कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी. दिल्ली में आए आंधी तूफान के कारण 3 लोगों की मौत हो गई.
ग्रेटर नोएडा में सीआरसी बिल्डर के प्रोजेक्ट का जाल लटकने और पाइप गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई. सुपरटेक ईको विलेज की सोसाइटी में फ्लैट की बालकनी के दरवाजे की खिड़की टूटी गई, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई जगह पर पेड़ गिर गए. परथला के पास साइन बोर्ड गिर गया. वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अपेक्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी का मुख्य गेट गिर गया.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर कर्नाटक और गोवा तटों से दूर, पूर्वी मध्य अरब सागर पर ऊपरी हवा के चक्रवात के प्रभाव से एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. अगले 36 घंटों में इसके उत्तर की ओर बढ़ने और और अधिक सक्रिय होने की संभावना जताई गई है.