प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
एनसीआर यानी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अब उत्तर प्रदेश का शामली जिला भी शामिल हो गया. इस जिले को सोमवार को एनसीआर में शामिल कर लिया गया. इसके साथ एनसीआर में शामिल जिलों की संख्या 23 हो गई है.
एक आधिकारिक बयान से इसकी जानकारी दी गई. एनसीआर में शामिल शहरों को नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) की तरफ से क्षेत्र के लिए विकास के लिए आकर्षक दरों पर फंड मुहैया कराया जाता है. एनसीआरपीबी की 37वीं बैठक में शामली को एनसीआर में शामिल करने का फैसला किया गया.
VIDEO : एनसीआर में प्रदूषण घटा
बयान में कहा गया है, 'बोर्ड ने शामली जिले को एनसीआर में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार किया और यह कहा कि इस पर एनसीआरपीबी अधिनियम लागू होंगे.' एनसी आर में दिल्ली के अलावा मौजूदा समय में 22 जिले हैं. इनमें हरियाणा के 13, उत्तर प्रदेश के सात और राजस्थान के दो जिले शामिल हैं.
(इनपुट भाषा से)
एक आधिकारिक बयान से इसकी जानकारी दी गई. एनसीआर में शामिल शहरों को नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) की तरफ से क्षेत्र के लिए विकास के लिए आकर्षक दरों पर फंड मुहैया कराया जाता है. एनसीआरपीबी की 37वीं बैठक में शामली को एनसीआर में शामिल करने का फैसला किया गया.
VIDEO : एनसीआर में प्रदूषण घटा
(इनपुट भाषा से)
Featured Video Of The Day
Kasganj: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम | UP News