बादल, हवा, बारिश... जानें मार्च के पहले हफ्ते NCR में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

NCR Weather Update: पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश और बर्फबारी की वजह से इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. एनसीआर का एरिया हिमाचल और उत्तराखंड के करीब होने के चलते मौसम में अचानक आ रहे बदलाव से एनसीआर के लोगों का सामना हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मार्च के पहले हफ्ते में NCR के मौसम का हाल जानिए.
नई दिल्ली:

पूरे एनसीआर में आने वाले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज लोगों को अलग-अलग रूप में देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां हल्की बारिश की फुहार से एनसीआर के लोगों का सामना हो सकता है, वहीं दूसरी तरफ तेज हवा और सुबह के वक्त कुहासा भी लोगों को देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये पूरा हफ्ता आसमान में बादल, तेज हवा, कुहासा और बारिश की फुहारों के अलग-अलग मौसम के साथ बीतेगा.

इस हप्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल?

इस दौरान न्यूनतम पारे में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. पूरे हफ्ते एनसीआर के लोगों का अलग-अलग तरह के मौसम से सामना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.  इसके साथ-साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.  2 मार्च से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है और हल्का कुहासा सुबह के वक्त देखने को मिलेगा. 

4 मार्च को कैसे रहेगा NCR का मौसम?

ठीक ऐसे ही 3 मार्च को भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.  4 मार्च को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवाओं से एनसीआर के लोगों का सामना होगा.  इस दिन अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. 

5 मार्च को तेज हवा एक बार फिर चलती हुई दिखाई देगी. इस दिन भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. इसके बाद 6 और 7 मार्च को भी हल्का कुहासा देखने को मिलेगा और 6 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ-साथ 7 मार्च को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी

मौसम विभाग के मुताबिक, लगातार पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश और बर्फबारी की वजह से इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. एनसीआर का एरिया हिमाचल और उत्तराखंड के करीब होने के चलते मौसम में अचानक आ रहे बदलाव से एनसीआर के लोगों का सामना हो रहा है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
DK Shivakumar बग़ावत कर बनेंगे मुख्यमंत्री? | BJP | Congress | Karnataka | NDTV India