कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली जलबोर्ड (Delhi Jal Board) ने पानी के बकाया बिल माफ करने की योजना 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है. पहले ये योजना 30 सितंबर 2020 तक लागू थी. इसके तहत अगर उपभोक्ता 31 मार्च 2019 तक का प्रिंसिपल एरियर 30 सितंबर 2020 तक भी जमा करा देते हैं तो उनको लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) पर 100 फीसदी की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा,'पूसा इंस्टीट्यूट ने पराली के समाधान के लिए कैप्सूल किया है तैयार'
इस योजना के तहत जिन–जिन घरेलू उपभोक्ताओं के पास फंक्शनल मीटर्स हैं उन्हें इसका लाभ मिल रहा है. ऐसे लोगों का सारा लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) पूरा माफ कर दिया जाएगा. ये एक तरह से पैनल्टी और इंट्रस्ट होता है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक हाउस टैक्स के हिसाब से ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच कॉलोनियां हैं, उनमें से ई, एफ, जी, एच कॉलोनी में रहने वालों के लोगों के 100 फीसदी प्रिंसिपल एमाउंट माफ कर दिए जाएंगे. 31 मार्च, 2019 तक के वर्तमान बकाया राशि के सहित उनके सारे एलपीएससी और एरियर्स भी 100 फीसदी माफ कर दिए जाएंगे.
साथ ही, ए और बी कैटेगरी लोगों का 100 फीसदी एलपीएससी माफ कर दिया जाएगा और प्रिंसिपल एमाउंट का 25 फीसदी बिल माफ कर दिया जाएगा. सी कैटेगरी का 50 फीसदी माफ किया जाएगा. डी कैटिगरी का 75 फीसदी माफ किया जाएगा. सी और डी कैटेगरी का एलपीएससी 100 फीसदी माफ किया जाएगा.