दिल्ली में जलभराव हुआ तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, जलबोर्ड का आदेश

दिल्ली में अब तक जलभराव होने पर दिल्ली सरकार का PWD विभाग और MCD एक दूसरे पर जलभराव का ठीकरा फोड़ते थे, लेकिन इस बार के आदेश में साफ कहा गया है कि DJB, PWD, MCD,NDMC, I&FC, DMA और ट्रैफिक पुलिस की साझा टीम वॉटर लॉगिंग की जगह को मॉनिटर करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली में जलभराव को लेकर दिल्ली जलबोर्ड ने एक बड़ा आदेश निकालकर जलभराव वाली जगह पर अधिकारियों को मौजूद रहने को कहा है. बारिश या जलभराव के वक्त मौके पर मौजूद न रहने पर अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है. यही नहीं दिल्ली जलबोर्ड ने दिल्ली में 513 जगहों जलभराव के हॉटस्पॉट की पहचान की है. इसमें  303 प्वाइंट पर दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर और नालों की सफाई कर दी है यही नहीं इंजीनियर्स को निर्देश टूटे मेन होल्स की मरम्मत का काम भी तुरंत किया जाए.

एक-दूसरे पर जलभराव का ठीकरा नहीं फोड़ पाएंगी एजेंसियां 

दिल्ली में अब तक जलभराव होने पर दिल्ली सरकार का PWD विभाग और MCD एक दूसरे पर जलभराव का ठीकरा फोड़ते थे, लेकिन इस बार के आदेश में साफ कहा गया है कि DJB, PWD, MCD,NDMC, I&FC, DMA और ट्रैफिक पुलिस की साझा टीम वॉटर लॉगिंग की जगह को मॉनिटर करेगी.साथ ही एक दूसरे के अधिकारी नोडल आफिसर्स के साथ संपर्क में रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि बारिश के वक्त जलभराव वाली जगह पर JE से लेकर AE तक खुद मौजूद रहेंगे. जलभराव के वक्त सक्रिय न होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

जलभराव के मद्देनजर बना कंट्रोल रूम 

जलभराव के मद्देनजर 1 जून से 15 सितंबर तक दिल्ली जलबोर्ड में कंट्रोल रूम बनाया गया है. ये कंट्रोल रूम 24घंटे सक्रिय रहेगा. खुद जलमंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि लगातार बारिश पर यहां से मॉनिटरिंग रहेगी. दिल्ली में जहां सीवर ओवर फ्लो और वॉटर लॉगिंग होगा उसकी मॉनिटरिंग करेंगे.कंट्रोल का नंबर दिया गया है जहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. Customer Care Mobile No —1916, 23527679, 23634469 और व्हाट्सएप अप नंबर 9650291021 दिया गया है. जलभराव वाली जगह पर जनरेटर पंप चालू हालत में होना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Amit Shah Interview: Satyendar Jain-Kejriwal...विपक्षी नेताओं के Jail जाने पर क्या बोले गृहमंत्री
Topics mentioned in this article