हर ट्रिप के 3 लाख ! कॉन्स्टेबल छुट्टी ले गर्लफ्रेंड संग करने लगा 'वाइट गोल्ड' का ओवरटाइम

गोधुराम ने सोचा कि अकेले तस्करी (Opium Smuggling) करना उसके लिए रिस्की हो सकता है, फिर क्या था अपनी गर्लफ्रेंड देवी को भी उसने इस काली करतूत में शामिल कर लिया. क्यों कि लड़की साथ होती है तो पुलिस के शक के दायरे में आना और बचना, होटल में ठहरना आसान हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अफीम तस्करी के आरोप में आर्मी कांस्टेबल और उसकी गर्लफ्रेंड गिरफ्तार.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सेना में तैनात राजस्थान के गोधुराम ने अपनी गर्लफ्रेंड देवी के साथ मिलकर अफीम तस्करी का रैकेट चलाया और मोटी कमाई की.
  • गोधुराम ने तीन महीने की छुट्टी लेकर देश सेवा से दूरी बनाई और नशे के अवैध धंधे में सक्रिय रूप से शामिल हो गया.
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोधुराम, उसकी गर्लफ्रेंड और एक अन्य सहयोगी को मणिपुर से राजस्थान अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

नाम देश की सेवा और काम अवैध धंधा... राजस्थान के गोधुराम भी कहानी भी कुछ ऐसी ही है. सेना में कांस्टेबल गोधुराम  अपनी माशूका देवी संग मिल अफीम तस्करी का रैकेट (Army Constable Opium Smuggling Racket) चला रहा था और मोटा पैसा कमा रहा था. हैरानी की बात यह है कि वह अब भी सेना में कांस्टेबल था. देश सेवा के साम से छुट्टी लेकर वह नशे का अवैध धंधा कर रहा था. वह और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों ही अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. ये मामला इस बात का सबूत है कि लालच ज्यादा बढ़ जाता है तो इंसान को इस बात का जरा भी ख्याल नहीं रहता कि वह आखिर कर क्या रहा है. सेना की सेवा में जुटा कांस्टेबल लालच की वजह से नशे के अवैध धंधे में कूद गया.

ये भी पढ़ें- आर्मी कांस्टेबल गर्ल फ्रेंड संग चला रहा था अफीम तस्करी का रैकेट, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अफीम तस्करी का रैकेट चलाने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मणिपुर और राजस्थान से कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. बता दें कि देश सेवा की आड़ में गोधुराम नशे का अवैध व्यापार कर मोटी कमाई कर रहा था. 

3 महीने की छुट्टी पर घर आया, नशे के धंधे में लग गया

जानकारी के मुताबिक आरोपी गोधुराम गुजरात के कच्छ में सेना में कांस्टेबल है. फरवरी 2024 में वह 3 महीने की छुट्टी पर अपने घर तो आया लेकिन देश सेवा के लिए वापस ही नहीं गया. लौटता भी कैसे देश सेवा उसे शायद रास नहीं आ रही थी. उसकी नजर तो ऐश ओ आराम और चमचमाती लग्जरी गाड़यों पर भी. लालाच इतना बढ़ गया कि फिर क्या था देश सेवा की वर्दी उतारी और जुर्म की काली दुनिया में कूद पड़ा.

Advertisement

नशा तस्करी के धंधे में गर्लफ्रेंड को क्यों धकेला?

गोधुराम ने सोचा कि अकेले तस्करी करना उसके लिए रिस्की हो सकता है, फिर क्या था अपनी गर्लफ्रेंड देवी को भी उसने इस काली करतूत में शामिल कर लिया. क्यों कि लड़की साथ होती है तो पुलिस से बचना, होटल में ठहरना आसान हो जाता है. इतनी आसानी से किसी का भी शक उस पर नहीं जाता है. गर्लफ्रेंड को आर्मी कांस्टेबल मुखौटे की तरह इस्तेमाल कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, वह बदले में देवी को हर ट्रिप का 50 हजार रुपया देता था. दोनों मिलकर नशे का ये काला कारोबार धड़ल्ले से चला रहे थे. 

Advertisement

अफीम तस्करी से कर रहा था मोटी कमाई

स्पेल सेल के मुताबिक, अफीम की तस्करी मणिपुर से राजस्थान में की जा रही थी. आर्मी कांस्टेबल गोधुराम अफीम तस्करी के हर ट्रिप का 3 लाख रुपया वसूलता था, ये जानकारी स्पेशल सेल के सूत्रों के हवाले से सामने आई है. जांच में पता चला है कि राजस्थान का रहने वाला आर्मी कांस्टेबल गोधूराम ड्यूटी से छुट्टी लेकर धड़ल्ले से अफीम की तस्करी के काम में लगा हुआ था. स्पेशल सेल ने सीक्रेट इनपुट के आधार पर आर्मी कांस्टेबल और उसकी गर्लफ्रेंड समेत एक अन्य सहयोगी को धर दबोचा. उनकी कार से 18 पैकेट अफीम भी जब्त की गई. इतना ही नहीं कार से आर्मी से जारी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है. 

Advertisement

सीक्रेट इनपुट और आर्मी कांस्टेबल धरा गया

स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, उनको एक सीक्रेट इनपुट मिला था कि आर्मी का एक कांस्टेबल मणिपुर से राजस्थान लाई जा रही अफीम की तस्करी में शामिल है. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई. जांच के दौरान एक क्रेटा कार को दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास रोका गया. कार की जब तलाशी ली गई तो फर्श पर नीचे छिपाया गया अफीम का पैकट पुलिस के हाथ लग गया, इसके बाद पूरा मामला साफ हो गया. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Gadchiroli में सड़कें बनी दरिया, तेज बहाव में बह गई कार |Video Viral |Heavy Rain