Gurugram News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हिजाब पहने एक विदेशी महिला ने सड़क पर करीब आधा घंटा उत्पात मचाया. यही नहीं, इस विदेशी महिला ने एक टैक्सी ड्राइवर को चाकू मारकर घायल कर दिया. ड्राइवर को चाकू मारने के बाद गुरुग्राम के राजीव चौक से यह महिला भागने लगी. टैक्सी ड्राइवर ने उसका पीछा किया. कुछ दूर खड़ी पुलिस ने जब महिला को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ भी इसने हाथापाई की. काफी मशक्कत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इस महिला को हिरासत में ले लिया. सड़क पर काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा.
टैक्सी ड्राइवर को आरोप है, 'इस महिला ने कहीं जाने के लिए गाड़ी को रुकवाया. मैंने जब पूछा कि आप कहां जाएंगे तो इस महिला ने बैग से चाकू निकालकर मेरे ऊपर हमला कर दिया.' पुलिस फिलहाल इस महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है लेकिन फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और उसके बाद ही पता लग पाएगा कि महिला की मानसिक हालत खराब है या फिर इस पूरे मामले टैक्सी ड्राइवर पर हमले के पीछे महिला की मंशा क्या थी.