मैं तो सिर्फ इस वजह से... गुरुग्राम के इंजीनियर ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे 

पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. इंजीनियर के फोन के डेटा को भी रिकवर करने की हर संभव कोशिश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मामले की जांच में जुटी है गुरुग्राम पुलिस
गुरुग्राम:

गुरुग्राम से लापता हुआ इंजीनियर को पुलि ने यूपी के अयोध्या से ढूंढ़ निकाला है. पुलिस पूछताछ में इंजीनियर ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अयोध्या में छिपा हुआ था. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंजीनियर के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने की बात सामने आई थी. इसके बाद से ही गुरुग्राम पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है.  

पुलिस की पूछताछ में इंजीनियर ने बताया कि उसने कई लोगों से पैसे लिए हुए थे. जब पैसे देने की बारी आई तो वह गुरुग्राम से बगैर बताए ही चला गया. अधिकारियों ने बताया कि उसकी कार दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के काकरोला इलाके में एक नाले के पास लावारिस और खुली हुई मिली थी. इसके बाद से एक पीसीआर कॉल ने पुलिस को वाहन के बारे में सूचित किया था, जिसके बाद अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन टीमों को शामिल करते हुए एक खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया था.

जांच में पता चला कि शख्स ने लापता होने से एक दिन पहले अपने मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर दिया था, जिससे संदेह पैदा हुआ. अधिकारी ने बताया कि आखिरकार, उसका पता अयोध्या में एक धर्मशाला में चला, जहां वह छिपकर रह रहा था.पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan PM Shehbaz Sharif ने India से फिर लगाई शांति वार्ता की गुहार, दो दिन में दूसरी बार की मांग
Topics mentioned in this article