ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर पर चढ़ पेड़ से जा टकराई कार, 1 छात्र की मौत, 3 गंभीर

Greater Noida Accident: मृतक छात्र की पहचान झांसी के रहने वाले पंडित उर्फ ध्रुव के रूप में हुई है. जबकि घायल छात्रों में गौतम बुद्ध नगर का अभिनव, अभय और बिहार के सिवान का रहने वाला आर्य शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क हादसे में छात्र की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
ग्रेटर नोएडा:

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसा (Greater Noida Road Accident) हो गया. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और फिर पेड़ से जा टकराई. यह हादसा कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी रोड़ पर हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर्स ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीन छात्र इलाज चल रहा है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. 

सड़क हादसे में एक छात्र की मौत

मृतक छात्र की पहचान झांसी के रहने वाले पंडित उर्फ ध्रुव के रूप में हुई है. जबकि घायल छात्रों में गौतम बुद्ध नगर का अभिनव, अभय और बिहार के सिवान का रहने वाला आर्य शामिल है. हादसा कितना भीषण था इस बात का अंदाजा कार को देखकर लगाया जा सकता है. सड़क हादसे में स्कॉर्पियो कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और सड़क पर चीख-पुकार मच गई. किसी राहगीर ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर घायल छात्रों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. 

तेज स्पीड की वजह से अनियंत्रित हुई कार

कासना के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डॉक्टर ने तुरंत घायलों का इलाज शुरू किया. लेकिन गंभीर रूप से घायल ध्रुव ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले छात्र की उम्र 22 साल है. अन्य घायल छात्र अभिनव की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में उसका इलाज जारी है.  जानकारी के मुताबिक, मृतक ध्रुव हादसे के समय ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज स्पीड और गाड़ी के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है. मामले की जांच जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final में India या New Zealand किसकी होगी जीत, जानिए Newsroom क्या कह रहा?