Read more!

दिल्ली मेट्रो के फेज-4 मैजेंटा लाइन का रविवार को उद्घाटन, नोएडा से सीधे कृष्णा पार्क जाना होगा आसान

कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से आरके आश्रम मार्ग तक मैगेंटा लाइन के विस्तार का काम 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. बचे हुए कॉरिडोर के लिए भी काम प्रगति पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रविवार से दिल्ली मेट्रो मैगेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट - कृष्णा पार्क एक्सटेंशन खंड पर यात्री सेवाएं शुरू करेगा, जिससे फेज 4 नेटवर्क के तहत पहले खंड का उद्घाटन होगा. नए स्टेशन पर सेवाएं कल 3 बजे से उपलब्ध होंगी. कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन के जुड़ने से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में अब 289 स्टेशन हो गए हैं जो कुल 394.448 किलोमीटर की दूरी तक फैले हुए हैं. यह नया खंड मैगेंटा लाइन पर पहले से चल रहे बोटैनिकल गार्डन - जनकपुरी वेस्ट का विस्तार है.

इस विस्तार से यह सुनिश्चित होता है कि मेट्रो सेवाएं अब कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चलेंगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. जनकपुरी वेस्ट और कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच ट्रेन सेवाएं शुरुआत में 16 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी इस खंड के जुड़ने से मैगेंटा लाइन की लंबाई अब लगभग 40 किलोमीटर हो जाएगी.

कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से आरके आश्रम मार्ग तक मैगेंटा लाइन के विस्तार का काम 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. बचे हुए कॉरिडोर के लिए भी काम प्रगति पर है. जनकपुरी वेस्ट - कृष्णा पार्क एक्सटेंशन खंड का उद्घाटन कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.

इसके अलावा, पीएम फेज 4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला - नरेला - कुंडली (सोनीपत) मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण के लिए आधारशिला भी रखेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results में करारी हार के बाद Arvind Kejriwal का क्या होगा?