बच्चों से की लड़ाई, महिलाओं को मारे थप्पड़: नोएडा की सोसाइटी में हुए बवाल की वजह तो जान लीजिए

सोसाइटी में मौजूद किसी व्यक्ति ने झगड़े की वीडियो बनाई, जो कि अब वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं दी गई है, थाना 39 क्षेत्र का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला के हंगामे का वीडियो सामने आया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.
नोएडा:

नोएडा की एक सोसाइटी में नशे में धुत्त महिला ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. नशे में धुत्त महिला ने न केवल अन्य महिलाओं को थप्पड़ मारा, साथ ही बच्चों से मार पिटाई भी की. ये मामला नोएडा सेक्टर-100 की एक सोसाइटी का है. महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें महिला बच्चों से लड़ाई करते हुए नजर आ रही है. वहीं जब कुछ महिलाएं बीच-बचाव करने के लिए आई, तो इसने उन्हें भी थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. सोसाइटी में मौजूद किसी व्यक्ति ने झगड़े की वीडियो बनाई, जो कि अब वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं दी गई है, थाना 39 क्षेत्र का है.

पिछले महीने भी कुछ ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया था. जहां सोसाइटी में एंट्री को लेकर बवाल हुआ था. ये बवाल रेजिडेंट और गार्डों के बीच हुई था और दौरान जमकर लाठी-डंडे चले थे. दरअसल सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड ने जब एक रेजिडेंट की गाड़ी को रोका, क्योंकि उस पर स्टीकर नहीं लगा था, तो गार्ड और रेजिडेंट के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि रेजिडेंट्स ने गार्ड और सिक्योरिटी इंचार्ज पर हमला कर दिया. पुलिस में इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी.

Featured Video Of The Day
Cyclone Montha News: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' मचाएगा तांडव! अलर्ट जारी | BREAKING NEWS