शाहदरा में डबल मर्डर की वजह निकल कर आई सामने, 5 राउंड हुई थी फायरिंग 

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपने घर के बाहर पीला कुर्ता पजामा पहने दो व्यक्ति दीपावली की सजावट करने के बाद खड़े दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है.

दीपावली की रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में एक नया ऐंगल निकल कर सामने आया है. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे की हत्या के आरोप में एक मात्र पकड़ा गया नाबालिग के परिवार से मृतक और उसके परिवार की 20 साल से ज्यादा पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मिल रही सूचनाओं के अनुसार दोनों मृतकों के नाम क्रमश: आकाश और ऋषभ बताए जा रहे हैं. आकाश और आरोपी के बीच तीन महीने पहले झगड़ा भी हुआ था. आकाश की मां का आरोप है कि इसी झगड़े की वजह से यह हत्याकांड हुआ है. आकाश का 10 साल का बेटा भी इस गोलीकांड में घायल हुआ है. अपराधियों ने मौके पर पांच राउंड गोलियां चलाईं.

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए नाबालिग आरोपी ने 70 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में यह साजिश रची थी. वह आकाश से पैसे वसूलना चाहता था, लेकिन आकाश ने फोन उठाना बंद कर दिया था. इससे नाराज नाबालिग ने शूटर को हायर किया और आकाश की हत्या कर दी. यह लोग 17 दिनों से इस वारदात को अंजाम देने के लिए षडयंत्र रच रहे थे. पुलिस शूटर की तलाश कर रही है और नाबालिग के पहले भी कई अपराधों में शामिल होने की जानकारी सामने आई है.

खबरों की मानें तो पकड़े गए एक मात्र आरोपी और उसके पिता ने आकाश के पिता की हत्या की थी. दोनों परिवारों के बीच जमीन का विवाद है. आकाश पर भी काफी आपराध‍िक मुकदमे दर्ज हैं.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से गुनहगारों की तलाश करने में जुटी है. इसमें पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार भी किया है. बता दें कि दिल्ली के शाहदरा में दीपावली के अवसर पर फर्श बाजार थाना क्षेत्र में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना इलाके के बिहारी कॉलोनी गली नंबर एक में तब घटी, जब दोनों चाचा भतीजे पूजा की तैयारियां कर रहे थे.

Advertisement

चाचा-भतीजे जब अपने घर के बाहर सड़क पर किसी काम के लिए बाहर आए, तो स्कूटी से आए दो युवकों ने पहले उनके पैर छुए और इसके बाद तमंचा निकाल कर हमला कर दिया. हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान आकाश और ऋषभ के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे.आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपने घर के बाहर पीला कुर्ता पजामा पहने दो व्यक्ति दीपावली की सजावट करने के बाद खड़े दिखाई दे रहे हैं. इतने में गली में आकर एक स्कूटी रुकती है. स्कूटी सवारों में से एक व्यक्ति पहले गली में खड़े व्यक्ति के पैर छूता है. इसके बाद जब वह व्यक्ति (चाचा) अपने घर के अंदर जाने लगता है, तो स्‍कूटी से आया व्यक्ति तमंचा निकाल कर उस पर कई राउंड गोलियां चलाता है. इसके बाद दोनों स्‍कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour