पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन स्टेशन करने की मांग

इससे पहले नई दिल्ली के विधायक और मंत्री प्रवेश वर्मा तालकटोरा स्टेडियम का नाम बाबा साहेब भीम राव के नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से किया जाए.रेलमंत्री को लिखे अपने पत्र में रेखा गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सामाजिक आर्थिक उत्थान के प्रतीक के तौर पर जाने जाते हैं. इसके चलते उनके नाम पर ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नामकरण हो .उन्होंने लिखा कि महाराजा अग्रसेन के दिल्ली में अनगिनत मानने वाले हैं, जिन्होंने दिल्ली के उत्थान में अपना योगदान दिया है हालांकि अभी रेल मंत्रालय की तरफ से इस पत्र का जवाब नहीं दिया गया है.

इससे पहले नई दिल्ली के विधायक और मंत्री प्रवेश वर्मा तालकटोरा स्टेडियम का नाम बाबा साहेब भीम राव के नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में तालकटोरा स्टेडियम से लेकर दिल्ली के कई गांव के नाम बदलने पर जमकर राजनीति हो चुकी है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कई गांव के नाम बदलने की मांग की थी.

दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम से पहले ये जाना जाता था. दिल्ली के सबसे पुराने स्टेशन में इसका नाम शुमार है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बनने के बाद इसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम से पुकारा जाने लगा.पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन 1864 में बना था. इसकी इमारत ब्रिटिश काल की बनी हुई है.अब भी ये व्यस्तता रेलवे स्टेशन में से एक है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vehicle Scrapping in Delhi: 62 लाख गाड़ियों के जब्त करने के अभियान क्यों रुका, समझिए