दिल्ली में जारी रहेगा भारी बारिश का सिलसिला, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया था, जबकि रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि अगले सात दिनों तक राजधानी दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही उसने दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली के रोहिणी और बुराड़ी सहित कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 8.9 मिमी, लोधी रोड मौसम भवन मे 12.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया था, जबकि रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि अगले सात दिनों तक राजधानी दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही उसने दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

आईएमडी के अनुसार, एक दिन में 7.6 से 35.5 मिलीमीटर के बीच वर्षा मध्यम वर्षा की श्रेणी में आती है, और एक दिन में 64.5 से 124.4 मिमी के बीच वर्षा भारी वर्षा कहलाती है. उसने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री कम है. साथ ही राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक राजधानी नें सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 80 से 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को 228.1 मिमी बारिश हुई, जो 1936 के बाद दिल्ली में पिछले 88 वर्षों में जून में सबसे अधिक बारिश है.

इस मौसम में भारी बारिश के पहले दिन राजधानी में कुल मानसून वर्षा की एक तिहाई बारिश हुई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे तक 108 के साथ ‘‘मध्यम'' श्रेणी में दर्ज किया गया.

Advertisement

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘‘अच्छा'', 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक'' 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम'', 201 से 300 के बीच ‘‘खराब'', 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब'' और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर'' माना जाता है.

दिल्ली में शुक्रवार को मानसून का आगमन होने के साथ तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस दौरान उड़ानों का परिचालन स्थगित करना पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया.

Advertisement

बारिश से संबंधित घटनाओं में सात अन्य लोगों की भी मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 228.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1936 के बाद जून माह में अब तक की सर्वाधिक वर्षा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article