दिल्ली में होली के मौके पर खिली धूप, न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में मौसम हुआ खुशनुमा
नई दिल्ली:

दिल्ली समेत देशभर में आज यानी शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने आज शाम या रात में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई.

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 13-15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है.IMD ने गुरुवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रात में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई थी. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद थी. बात अगर एक दिन पहले यानी कि बुधवार की करें तो 12 मार्च को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा,  जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा है. 

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: पुलिस कस्टडी से भागा... निक्की के हत्यारे पति का विपिन का Encounter
Topics mentioned in this article