दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 62 नए COVID-19 केस, 4 की मौत

Delhi Covid-19 Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 25,039 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus Cases in Delhi दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले कुछ दिनों से 100 से नीचे बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 25,039 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 566 हो गई है. होम आइसोलेशन में 171 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 10वें दिन  0.04 फीसदी हो गई है.  वहीं कोरोना संक्रमण दर भी  0.09 फीसदी है. रिकवरी दर लगातार छठे दिन 98.21 फीसदी है.  62 नए केस सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 14,35,671 हो गया है. पिछले 24घंटे में 61 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक कुल  14,10,066 हुए हैं.  24 घंटे में हुए 65,811 टेस्ट हुए, अब तककुल  2,29,84,943 (RT-PCR टेस्ट 42,187 एंटीजन 23,624) हो चुके हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 403 है.कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना से हुई मौतों के मामले में बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,105 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 3998 मौतें सामने आई हैं. मौतों के आंकड़ों में यह उछाल महाराष्ट्र में मौतों का बैकलॉग (पिछला संशोधित आंकड़ा) जोड़े जाने के कारण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को ये आंकड़े जारी किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में एक्टिव केस की तादाद 407170 रह गई है. जबकि कुल कोरोना के संक्रमित मरीजों के अनुपात में एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. 

महाराष्ट्र ने 3509 मौतों का बैकलॉग जोड़ा है और 2479 पुराने केस जोड़े हैं. देश में कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार पांच फीसदी से नीचे रहा है. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार ये 2.09 फीसदी है. जबकि रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 2.27 फीसदी है. यह लगातार 30वां दिन है, जब पॉजिटिविटी रेट यानी कुल जांच के मुकाबले मिले संक्रमितों की संख्या 3 फीसदी से कम रही है. देश में टेस्टिंग कैपेसिटी तेजी से बढ़ी है. अब तक 44.91 करोड़ कोरोना जांच की जा चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: "लोग मुझे CM समझते है..." आज Devendra Fadnavis का ये बयान हो रहा Viral
Topics mentioned in this article