दिल्ली-NCR में 49 डिग्री जैसी भीषण गर्मी, तेज धूप और गर्म हवा से बुरा हाल, दो दिन संभल कर रहें, देखें IMD का ऑरेंज अलर्ट

गर्मी से दिल्ली-NCR का बुरा हाल है. सुबह से ही सूरज इस कदर तप (Delhi-NCR Heat Wave) रहा है, कि बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. गर्म हवाओं से अभी और सावधान रहने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली-एनसीआर का गर्मी से बुरा हाल
नई दिल्ली:

उत्तर भारत समेत देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी (Delhi-NCR Heatwave) पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर भी बुरी तरह तप रहा है. सोमवार को दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा. तापमान इतना ज़्यादा था कि शरीर को 48.9 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस हुई वहीं, आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है.

डरा रहा दिल्ली का तापमान

'राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वास्तविक अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो मौसम के औसत से 3.4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि आर्द्रता का स्तर 48 से 25 प्रतिशत के बीच रहा, जिसके चलते लोगों को कहीं अधिक गर्मी महसूस हुई.

PTI फोटो

12 जून तक संभल कर रहें दिल्लीवाले

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में कम से कम 12 जून तक बहुत गर्म मौसम बना रहेगा. यानी कि 12 जून तक ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. तपती धूप में बाहर निकलने से बचने की जरूरत है. वहीं पानी पीते रहें, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो. आईएमडी ने कहा कि इस दौरान दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

गर्मी पर देखें IMD का पूर्वानुमान

आईएमडी ने अगले दो दिनों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी किया है, लेकिन इनसे बहुत राहत मिलने की संभावना नहीं है. हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में ‘लू' की स्थिति स्थिर हो गई है.वहीं, हिसार, सिरसा, रोहतक और आयानगर (दिल्ली) जैसी जगहों पर  तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. सोमवार को दिल्ली समेत पूरे क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन ‘लू' की स्थिति रही.

सूर्यास्त के बाद भी कम नहीं हो रही तपन

दिल्ली में इन दिनों रातें गर्म दर्ज की जा रही हैं. सूर्यास्त के बाद भी तापमान अधिक दर्ज किया जा रहा है, इससे गर्मी से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए परेशानी ज्यादा है. हालांकि, 12 जून से कुछ हद तक राहत मिल सकती है, क्योंकि आईएमडी ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि भारी बारिश नहीं होगी, लेकिन यह भीषण गर्मी से कुछ समय के लिए राहत दे सकती है.

गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बारिश के बाद आर्द्रता का स्तर बढ़ सकता है, जिससे उमस महसूस की जा सकती है. गर्मी के साथ ही प्रदूषण से भी दिल्ली का हाल खराब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 235 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है.

इनपुट- भाषा के साथ
 

Featured Video Of The Day
Arunachal Pradesh में Bum La Pass पर अचानक क्यों बढ़ी हलचल? NDTV Special Ground Report