मौसम के बदलते मिजाज से दिल्ली वाले रहें सावधान! होली से पहले IMD का ये अपडेट जरूर देख लें

Delhi Weather Change: दिल्ली वालों को इस बदलते मौसम से सावधान रहने की जरूरत है. सुबह के समय ठंडक और दिन में गर्मी की वजह से ये समझ ही नहीं आता कि किस तरह के कपड़े पहनें. इस वजह से बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का हाल. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली:

मौसम भी अजब-गजब खेल खेल रहा है. कभी गर्मी तो कभी ठंडक. कोई ये समझ ही नहीं पा रहा कि ये हो क्या रहा है. गर्म कपड़े पहनें या पंखे ऑन कर लें. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में पिछले कई दिनों से तेज धूप निकली और गर्मी का भी खूब एहसास हुआ. लगने लगा था कि अब तो पंखे चलाने ही पड़ेंगे. होली से पहले मौसम के इस बदलते रंग से सावधान रहें. क्यों कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. वहीं मौसम विभाग ने भी तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

गुरुवार को सुबह हर दिन की तरह न ही तेज सूरज चमके और न ही पिछले दिनों जितनी गर्मी महसूस की जा रही है. नोएडा में भी सुबह से ही मौसम कुछ बदला-बदला सा है. मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार को मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी. वहीं तीन दिन तक हल्की बारिश का भी अनुमान है.

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 13-15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है.IMD ने गुरुवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रात में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. बात अगर एक दिन पहले यानी कि बुधवार की करें तो 12 मार्च को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा,  जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा है. 

Advertisement

11 मार्च रहा अब तक का सबसे गर्म दिन 

वहीं 11 मार्च, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था. पारा 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार से तीन दिन तक हल्की बारिश हो सकती है. जिससे हर दिन बढ़ रहे पारे और गर्मी से राहत मिल सकती है. 

Advertisement

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था. शहर में आर्द्रता का स्तर 77 से 36 प्रतिशत के बीच रहा. पीतमपुरा का तापमान यह सबसे ज्यादा 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं हवा में नमी का स्तर 92 से 28 प्रतिशत रहा. 

Advertisement

बदलते मौसम से सावधान रहें दिल्लीवाले

इस बदलते मौसम से दिल्ली वालों को सावधान रहने की जरूरत है. सुबह के समय ठंडक और दिन में गर्मी की वजह से ये समझ ही नहीं आता कि किस तरह के कपड़े पहनें. अगर हल्के कपड़े पहनते हैं तो हवा भर जाती है और बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. अगर गर्म कपड़े पहनें तो दिन में गर्मी से दम घुटने लगता है. इसीलिए इस मौसम से सबसे ज्यादा सरतर्क रहने की जरूरत है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 14: FIR Against Sisodia, Satyendar Jain | Tamil Nadu Replaces Rupee Symbol