एनडीटीवी से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाउस टैक्स माफ करने का वादा किया
डीएमसी एक्ट 113ए में स्पष्ट लिखा है कि हाउस टैक्स मैनडेट्री है.
तिवारी ने कहा, कोई माफ कर ही नहीं सकता.
इसके अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, अरविंद केजरीवाल को ये कहकर घेर रहे हैं कि जो कर सकते हैं वो दिल्ली सरकार के माध्यम से तो कर नहीं रहे हैं. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राशन कार्ड पर मिलने वाले गेहूं चावल पर जो दिल्ली सरकार कर सकती है वह लोगों तक नहीं पहुंचा रही है. मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार 2-3 रुपये किलो में गेहूं चावल बीजेपी राज्यों के जरिए लोगों को पहुंचा रही है. यहां पर केंद्र सरकार 20-25 रुपये की सब्सिडी दे रही है. क्या दिल्ली सरकार यह 2-3 रुपया भी माफ नहीं कर सकती है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि राज्य में अगर बीजेपी को सत्ता मिली तो वह यह करके दिखाएंगे. तिवारी ने कहा कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनती है यहां पर तो निश्चित रूप से हम लोग इसे लागू करेंगे. दिल्ली में जो 2 रु किलो गेहूं है उसको 1 रु और 3 रु जो किलो चावल है उसको भी 1 रु कर देंगे.
बीजेपी नगर निगम चुनाव में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 28 मार्च को जारी करेगी. गौरतलब है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव 23 मार्च को होगी.
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-NCR में तेज Rainfall और Storm, कई जगह ओले भी गिरे | Weather Today