- सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं सोनिया गांधी
- रविवार को कराया गया था अस्पताल में भर्ती
- कांग्रेस अध्यक्ष को मंगलवार को मिल सकती है छुट्टी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) में रविवार को भर्ती कराई गईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पेट में संक्रमण का इलाज चल रहा है. अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. कांग्रेस अध्यक्ष को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनके साथ उनके बेटे और वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) मौजूद थीं.
सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष (प्रबंधन बोर्ड) डॉक्टर डीएस राणा ने सोमवार को एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, 'उन्हें (सोनिया) रविवार शाम सात बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी चिकित्सा जांच की गई है. उनके पेट में संक्रमण है और इसी का इलाज चल रहा है.' सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. सोनिया गांधी शनिवार को बजट पेश होने के दौरान संसद में उपस्थित नहीं थीं.
VIDEO: 71वें गणतंत्र दिवस पर बोलीं सोनिया गांधी- देश में आज अर्थव्यवस्था बदहाल और कारोबारी असहाय