दिल्ली के नारायणा में पेड़ से टकराई कार, दुर्घटना में 2 की मौत

पुलिस को संदेह है कि कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण का पता चलेगा. अधिकारी ने कहा, 'हम घटनाक्रम का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने बताया कि पीड़ित दोस्त थे और हरि नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे.
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में रविवार तड़के एक कार के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब 2:45 बजे हुई जिसका कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल मारुति सियाज कार टक्कर के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

उन्होंने कहा, 'वाहन में सवार सभी चार लोग घायल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि अन्य दो का इलाज जारी है.' अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के हरि नगर निवासी लक्षित नेगी (22) और यश वर्मा (21) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान यश गुप्ता (22) और हिमांशु (23) के रूप में हुई है.

पुलिस को संदेह है कि कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण का पता चलेगा. अधिकारी ने कहा, 'हम घटनाक्रम का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वे नशे में नहीं थे और वाहन यश वर्मा चला रहा था.' पुलिस ने बताया कि पीड़ित दोस्त थे और हरि नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे.

Advertisement

इस बीच पुलिस के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में महरौली-बदरपुर मार्ग पर एक कार के यातायात सिग्नल तोड़कर एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारने से चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आंबेडकर पुलिस थाने को एक अस्पताल से घटना की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि कार चालक सुमित (24) ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के समय वह अपने तीन दोस्तों के साथ यात्रा कर रहा था.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुमित ने अपना वाहन चलाते हुए खानपुर यातायात सिग्नल तोड़ा और एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News April 7: Russia का Ukraine पर बड़ा Missile और Drone Attack | Zelenskyy |Putin