गाजियाबाद नगर निगम चुनाव 2017 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

पार्टी ने वैशाली-1 सीट से शिवानी सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं, वैशाली-2 से वर्तमान पार्षद नीरज भारद्वाज पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: बीजेपी ने गाजियाबाद नगर निगम में पार्षदों के चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी ने वैशाली-1 सीट से शिवानी सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं, वैशाली-2 से वर्तमान पार्षद नीरज भारद्वाज पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है. पार्टी ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन से सुनीता रेड्डी और वसुंधरा-3 से स्वीटी रैना को उम्मीदवार बनाया है. 

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद निकाय चुनाव 2017: आज से नामांकन, सभी दलों ने झोंकी पूरी ताकत

26 नवंबर को गाजियाबाद में स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं.  सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद की नगर निगम पर कब्जे के लिए पूरी ताकत लगा रखी. कुछ दिन पहले गाजियाबाद की जिलाधिकारी कहा कि गाजियाबाद में कुल 9 निकाय चुनाव होने हैं. जिनमें एक नगर निगम और चार नगर परिषद इसके अलावा चार नगर पंचायत के लिए 26 नवंबर सुबह 7:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.
 
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

प्रशासन का कहना है कि निगम चुनाव में कुल 12880 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. जबकि 250 कर्मियों की अतिरिक्त मांग अन्य जनपदों से भी की गई है. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में कुल 13 लाख 56843 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जबकि मोदी नगर नगर पालिका के लिए 110783 जबकि खोड़ा नगरपालिका के लिए 155681 इसके अलावा लोनी नगर पंचायत में कुल 408252 और निवाड़ी में 7507 पतला में 7755 फरीद नगर में 9561 जबकि डासना में 29355 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 
Featured Video Of The Day
Indian Air Strikes के बाद Pakistan में हुई बत्ती गुल, Muzaffarpur की सड़कों पर दिखा अंधेरा
Topics mentioned in this article