अवध ओझा का सुलझा मामला, चुनाव आयोग से मिलने के बाद जानिए अरविंद केजरीवाल क्या बोले

Awadh Ojha Voter Case And Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बात की. जानिए मुलाकात के बाद क्या कहा..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Awadh Ojha Voter Case And Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की चुनाव आयोग से मुलाकात अच्छी रही है.

Awadh Ojha Voter Case And Arvind Kejriwal: शिक्षक से नेता बने अवध ओझा को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से मैदान में उतारा है. उनके चुनाव लड़ने, नामांकन करने और पटपड़गंज से वोटर होने को लेकर खुद अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े कर दिए. कारण ये था कि उनका वोट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का बना हुआ है. उन्होंने अपने वोट को ट्रांसफर करने का आवेदन दिया था, मगर चुनाव अधिकारी के पत्र के मुताबिक डेट निकलने के कारण अब ऐसा नहीं हो सकता था. लिहाजा उनके नामांकन भरने पर भी संशय की तलवार लटक गई.

इसे लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने पहुंचे. केजरीवाल की मांग पर चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोट ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है. ऐसा खुद अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मिलने के बाद दावा किया. उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद भी दिया.

Advertisement

नई दिल्ली सीट की शिकायत

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह से नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के एक-एक एमपी के यहां 30-30, 40-40 वोट बनने के लिए पिछले 15-20 दिन में एप्लीकेशंस डाली गई हैं तो उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि किसी भी हालत में कोई भी एक भी गलत वोट बनने नहीं दिया जाएगा और उसकी एक-एक वोट की बहुत डीप इंक्वायरी करके ही कोई भी एक्शन लिया जाएगा."

Advertisement

डीएम की भी शिकायत की

केजरीवाल ने आगे कहा, "खुलेआम नई दिल्ली विधानसभा के अंदर उनका कैंडिडेट जो है, वह चादर बांट रहा है. कल किदवई नगर में चादर बंटी है. एक और कॉलोनी के अंदर जूते बांटे गए हैं. एक और कॉलोनी में जैकेट्स बांटी गई है. पैसे बांटे गए हैं, चश्मे बांटे जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई है, वो रिपोर्ट यह कहती है कि कुछ नहीं हो रहा है तो हमने कहा इससे यह साफ जाहिर है कि लोकल डीएम मिला हुआ है. जब खुलेआम चादर बंट रही हैं और चादरों के ट्रक पूरी दुनिया को दिखाई दे रहे हैं, लेकिन डीएम को दिखाई नहीं दे रहा है. इससे यह साफ जाहिर है कि डीएम मिला हुआ है. हमने आज फिर से रिक्वेस्ट की है कि डीएम को सस्पेंड किया जाए और उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए और यह सब गैर कानूनी एक्टिविटीज बंद की जाए. इसमें भी चुनाव आयोग ने हमें आश्वस्त किया है कि यह सब एक्टिविटीज बंद की जाएंगी तो हम चुनाव आयोग का उनके रिस्पांस का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. थैंक यू."

Advertisement